ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 13 October 2018

जाने मुलताई विधायक की विधायक निधि और स्वच्छा अनुदान की मैदानी रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

जागमतदाता अब तेरी बारी आई, किस की कीमत पर किस का कितना विकास। जाने मुलताई विधान सभा का हाल। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की ग्राउंड रिपार्ट। मुलताई विधायक कार्यलय की बाजू की विधायक निधि की 5 मीटर लंबी और एक गेट आज भी अधूरे। 2017 में 65 हजार स्वीकृत हुई थे। थोड़ी दूरी पर बीआरसी भवन की सुरक्षा दिवाल 2 लाख 65 हजार की भी अधूरी। पवित्र नगर में खुले आम बिकती है शराब, नेता खामिश क्यों? कितनी उठाई विधान सभा में जनहित के प्रश्न , 5 साल में 10 करोड़ की विधायक निधि और स्वेच्छा अनुदान के जाने हाल।
 www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा में जाने मतदाता के मन की बात 57.11% मत के बाद

जागमतदाता अब तेरी बारी आई, किस की किमत पर किसका विकास मुलताई जाने मुलताई के नागरिकों के विचार। मुलताई विधायक जी के कार्यलय के पीछे के हाल-चाल। एक गति अवरोधक को लेकर परेशान। रोज होती है, दुर्घटनाए । समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ी एक महिला को वृद्धा पेंशन,आवास नही मिलती। मुलताई विधान सभा में वर्ष 2013 में भाजापा के पक्ष में एक तरफा मतदान किया था। आगे विधायक निधि और स्वेच्छा अनुदान 5 साल में 10 करोड़, निर्माण में विधायक का अनुशंषा पत्र,विधान सभा में प्रश्न,शिक्षा,स्वस्थ्य की 255 मतदान केन्दों के अनुसार रिपोर्ट किस के हिस्से में कितना आया विकास, मुरुम रोड़, पेल जल में नलकूप खनन, मदनकर और चमचो के हाल।जाग मतदाता अब तेरी बारी किस की कीमत पर किसका विकास।

खबर का असर जुआ और सुतखोरी की नामजद शिकायत थाने पहुची

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को एक शिकायत पत्र ताप्ती वार्ड के अग्रवाल ने दिया। जिस पर मुलताई थाने की पावती है। याने इस व्यक्ति ने कुछ लोगो के नाम साथ में जुआ चलाने का आरोप लगाया है। ग्रामीण मीडिया ने इसके पूर्व में जुआ घर का समाचार लगाया था। उसमें व्यक्ति अज्ञात थे। इस व्यक्ति ने सुतखोरी ब्याज के कारोबार की भी बात लिखी है। जो व्यक्तियो के नाम है । उसमें उनके पिता का और पता नही है। इसकी जांच कर शिकायत कर्त्ता भी स्पष्ट करे। उन लोगो से इनके किस प्रकार के सम्बन्ध है। जांच की मांग अज्ञात को ज्ञात करे।
 www.graminmedia.com

जाने ध्वनि विस्तारक यंत्र के नियम SDM मुलताई शान्ति समिति की बैठक में जानकारी दी


जागमतदाता अब तेरी बारी आई, किस की कीमत पर किस का विकास, ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने कल थाना मुलताई में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित होकर । निर्वाचन की आचार संहिता के नियम कायदे आम जनता तक पहुचाने के लिये ध्वनि विस्तारक यंत्र , शराब, निर्वाचन का एप्प पर निर्वाचन अधिकारी SDM  मुलताई, थाना प्रभारी से आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देश और डी जे साउंड के उच्च न्यायलय और सुप्रीम कोर्ट क़ानून के बारे में सविस्तार जानकारी दी।

पवित्र नगर मुलताई में शांति समिति में उठा माँ दुर्गा पंडालों में जुआ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई को शासनस्तर से पवित्र नगरी का दर्जा प्राप्त है। कल शान्ति समिति की बैठक में  पूर्व पार्षद चन्द्रकान्त साहू ने आरोप लगाया कि,नगर में कुछ दुर्गा मंडलो में पूजा पाठ की आड़ में जुआ घर संचालित हो रहे है। इस बात को लेकर पार्षद मनीष शर्मा और चन्द्रकान्त साहू में तीखी बहस हुई। थाना प्रभारी और अनुविभागीय अधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शान्त हुआ। हालत जो भी हो ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई इस की जांच की मांग और माँ दुर्गा की पूजा पाठ की आड़ में अगर ये होता है तो उसके निंदा के साथ कठोर कारीवाही की मांग।शर्म सार है।
 www.graminmedia.com

मुलताई में जगत गुरु नरेंद्राचार्य जी का समस्या समाधान शिविर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई आज 12 अक्टूम्बर शनिवार को जगतगुरु नरेंद्रयाचार्य महाराज के मार्गदर्शन में समस्या निराकरण शिविर में बड़ी संख्या में साधक दूर दूर से आये थे। इस अवसर पर राजमंत्री हेमन्त विजय राव देखमुख भी थे। बड़ी संख्या में भक्त थे।

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें