ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें
Tuesday, 6 November 2018
मुलताई फिर बदल सकता है, भाजापा का उम्मीदवार जाति समीकरण के कारण चेहरा
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के जानकार सूत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि, भारतीय जनता पार्टी मुलताई विधान सभा मे जाति गत कारणों से टिकिट का उल्ट फेर कर सकती है। बैतूल जिले में 5 विधान सभा क्षेत्र है।जिसमे तीन आरक्षित आमला ,घोड़ाडोंगरी, भैसदेही बाकी बैतूल, मुलताई भाजापा जातिगत सामंजस से टिकिट वितरण करती थी। जिसका असर बैतूल और मुलताई विधान सभा तो सीधे दिखाई दे रहा है। जिस प्रकार से सांसद की टिकिट अंतिम दौर में बदली थी. ठीक उसी प्रकार से मुलताई की टिकिट भी अंतिम समय मे बदल सकती है। मुलताई में ऐसा हो ने की संभावना नजर आ रही है। अगर ऐसा होता है तो, राजा पवार के बदले नया चेहरा आ सकता है। ये राजनीति है, इसमें सब हो सकता है।
www.graminmedia.com
Subscribe to:
Posts (Atom)