ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Monday, 17 September 2018

मुलताई विधान सभा में घोर पेयजल संकट के हालत 33 में से 30 डेम खाली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
घोर जल संकट के हालत है। मुलताई अनुभाग  में कुल 33 सिचाई के डेम है। बरसात बहुत कम होने से मात्र तीन डेमो में पर्यात जलस्तर है। वे इस प्रकार है 1 बुकाखेड़ी, 2.  पोहर, 3. उभारिया है।बाकी डेमो तो मात्र 30 में 50 प्रतिशत ही जलस्तर है। नियम से 25 % पानी आरकक्षित रखा जाता है। रवि मौसम में अनुबन्ध के बाद डेम से किसानों को एक पलेवा और दो बार की सिचाई हेतु नियम से पानी दिया जाता है। कई डेमो में लिफ्ट से तो कुछ में नहरो से सिचाई होती है। इस साल बरसात कम होने से डेमो में जलस्तर कम के बाद किसानों की मक्का और सोयाबीन सूखने के कगार पर होने से किसानों में बिना अनुमति के डेम पर मोटर जमा करके सिचाई कर रहे है। डेम का रिजर्व वाटर भी नही रहेगा। इस साल कम बरसात से कुओ और नलकुपो में भी पानी नही है। पानी के लिये मारकाट होगी। सरकारी अधिकारी नेताओ की जी हजूरी, चमच्चा गिरी छोड़ इस ओर ध्यान दे। 
 www.graminmedia.com

ग्राम हेटी में देर रात पकड़ा गोवंश का तस्करी का गिरोह एक कार,वाहन,आरोपी और पशुधन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


ग्राम हेटी से देर रात सुचना अनुसार जानकारी में आया की अकोला महाराष्ट्रा के पशु तस्कर गाव गाव से पशु खरीद करके ले जा रहे है। ग्रामवासियो ने तीन व्यक्ति , कार,महाराष्ट्र पासिंग 407 गाडी और पशु को रोक करके पुलिस को सुचना दी। आगे पुलिस जांच करेगी। ग्रामीणों में किसी के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही की। कानून की सीमाओं में पकड़ के पुलिस को बताया। इससे पूर्व एक महाराष्ट्रा की पैक सवारी वाहन में पकड़े थे। गोवंश की तस्करी बड़े पैमाने पर चालू है। संवेदनशील नेता और अधिकारी ध्यान दे।
 www.graminmedia.com

मुलताई, सुबह पत्नी की नींद खुली तो आंगन में मृत मिला पति

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



 मुलताई| ग्राम चंदोराखुर्द निवासी  राधेश्याम परिहार का शव सुबह घर के  आंगन में मिला। राधेश्याम ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। सुबह राधेश्याम की पत्नी की नींद खुली तो राधेश्याम आंगन में मतृ पड़ा हुआ था। पत्नी वंदना परिहार रात में अपने दो बच्चों के साथ कमरे में सो गई थी। सुबह  आंगन में पहुंची तो पति राधेश्याम मतृ मिला। मुंह के पास से जहरील पदार्थ की बदबू आ रही थी। वंदना ने इसकी  सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पर  पुलिस भी पहुंच गई। वंदना ने बताया  पति राजमिस्त्री का काम करते थे।  पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने  बताया राधेश्याम ने किन कारणों के  चलते आत्महत्या की है इसका अभी  खुलासा नहीं हुआ है। मर्गकायम कर  जांच की जा रही है

 www.graminmedia.com

बीमार बेटे को अस्पताल पहुंचाने नहीं मिली एंबुलेंस, मात-पिता हाथ ठेले में डालकर पहुंचे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

नगर के विवेकानंद वार्ड निवासी  बुजुर्ग माता-पिता को अपने बीमार  बेटे का उपचार कराने हाथ ठेले  में डालकर सरकारी अस्पताल  लेकर पहुंचना पड़ा। मजदूर पिता  दो दिन तक बेटे का बुखार कम होने का इंतजार करते रहा। हालत बिगड़ने पर उसने एंबुलेंस के लिए  फोन लगाया लेकिन एंबुलेंस नहीं  पहुंची। लक्ष्मीचंद साहू के बेटे  मनोहर साहू (22) को दो दिन से  बुखार आ रहा है।  सोमवार को मनोहर की हालत बिगड़ गई। फोन लगाने पर भी  एंबुलेंस नहीं पहुंची तो लक्ष्मीचंद और पत्नी विपतिया बाई ने बेटे को  हाथ ठेले पर लेटा दिया। पति-पत्नी अपने छोटे पुत्र के साथ हाथठेले  को धक्का देकर अस्पताल लेकर  पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही  डॉक्टर ने उसे भर्ती किया और  उपचार शुरू किया। पिता ने  बताया एंबुलेंस के नहीं पहुंचने  पर बेटे को हाथठेले में डालकर  लाना पड़ा।

108 एंबुलेंस बोरदेही  अस्पताल पहुंची थी  

प्रभातपट्टन और आमला की एंबुलेंस  खराब होने से मुलताई की 108 एंबुलेंस  लगातार दौड़ रही है। सोमवार को  सुबह नगर की 108 एंबुलेंस बोरदेही  अस्पताल मरीज को लेने गई थी। एक  मात्र एंबुलेंस होने से प्रभातपट्टन और  आमला क्षेत्र के मरीजों को लेने जा रही है। जिससे परेशानी खड़ी हो गई।  समय पर 108 एंबुलेंस नहीं पहुंचने  की शिकायत विधायक ने 8 दिन पहले  अस्पताल का निरीक्षण करने आई  दिल्ली की टीम से की थी। इसके बाद  भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।



 www.graminmedia.com

खैरवानी में मोटर साईकिल दुर्घटना में बुजुर्ग गम्भीर घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता .


आज 17 सितम्बर सोमवार शाम 7.30 बजे ग्राम खैरवानी प्रमुख सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग मुन्ना पिता दौलत 60 वर्ष  साल निवासी खैरवानी को तेज गति से लापरवाही से बिना नम्बर की मोटर साइकिल से जयपाल और धीरज पाठेकर दोनों सगे भाई  पिता बिरज निवासी सावरी ने टक्कर मारी। जिसमे बुजुर्ग हाथ और पैर में गम्भीर चोट आई है
मुलताई अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि, मोटर सायकिल चालक बहुत तेज गति से थे । बुजुर्ग अपनी लड़की और नातन को बस से छोड़ने सड़क के बाजू में खड़े थे। परिवार जन बाल-बाल बचे । बाद में पुलिस वाहन से दोने वाहन चालकों को भी मुलताई अस्पताल लाए। गौरतलब हो की मोटर साइकिल बिना नम्बर की नई है।  

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें