ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ये जो बकरी आप देख रहे है। ये मुलताई नगर पालिका के पूर्व पार्षद आशिफ लोहार की है। ये जमुना पारी प्रजाति की बकरी है। प्रतिदिन ये तीन लीटर दूध देती है। बकरी का दूध पौष्टिकता से भर पूर्व होता है। इस बकरी के थन इतने बड़े है की वे जमीन तक पहुच जाते है। इनको कपड़े की थैली से सुरक्षा देना पड़ता है. ग्रामीण मीडिया की कोशिश है की इस प्रकार के अच्छी प्रजाति की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचे। मुलताई में पशुपालन जिसमे बकरी पालन बहुत अधिक है।
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
कल १३ जून को जनपद पंचायत क्षेत्र के ५ हजार मजदूरों को योजना का मिलेगा लाभ
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
दिनांक १२ जून को शाम ६ बजे मुलताई थाने में शांति समिति की बठैक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ बोडखे,नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, प्रभारी अनुविभागीय राजस्व, एसडीओपी,थाना प्रभारी, नगरपालिका मुलताई के प्रभारी सीएमओ आरसी गव्हाड़ सभी समुदायक के गण मान्य नागरिको की उपस्थिति में आने ईद पर्व की व्यवस्था पर चर्चा की गई। हाजी शमीम खान ने बताया की नगर में चार मस्जिद है उनमे पर्याप्त स्थान है। ईद की नमाज मस्जिद में ही होगी कुछ युवा ईदगाह टेकड़ी पर भी नमाज अदा करेंगे। ईद के दिन मुस्लिम बाहुल्य वार्डो में साफ सफाई और पेयजल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे। गला मंडी के सामने की सड़क के भी सफाई करवाए। बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग इस मार्ग से कब्रिस्तान जाते है। अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह निर्वाचन के प्रशिक्षण में भोपाल में है। इस कारण से बैतूल से प्रभारी अधिकारी आये थे। अधिकाँश लोगो में भ्रम की स्थिति थी की शायद नए AIS तो नहीं आया गए। ग्रामीण मीडिया ने जानकारी में पता लगाया तो केवल प्रभारी है। चार दिन में पुराने एसडीएम आ जायेगे।
| www.graminmedia.com