ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ये जो बकरी आप देख रहे है। ये मुलताई नगर पालिका के पूर्व पार्षद आशिफ लोहार की है। ये जमुना पारी प्रजाति की बकरी है। प्रतिदिन ये तीन लीटर दूध देती है। बकरी का दूध पौष्टिकता से भर पूर्व होता है। इस बकरी के थन इतने बड़े है की वे जमीन तक पहुच जाते है। इनको कपड़े की थैली से सुरक्षा देना पड़ता है. ग्रामीण मीडिया की कोशिश है की इस प्रकार के अच्छी प्रजाति की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचे। मुलताई में पशुपालन जिसमे बकरी पालन बहुत अधिक है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment