ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 20 March 2018

बैतूल जिले के चौकाने वाले आकड़े 20 दिन में 8 महिलाओं व युवतियों ने लगाई फांसी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सरकार महिलाओ के उत्थान के लिए अनपी कितनी भी पीठ थपथपाले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। इनमे इतनी निराशा क्यों इस माह जिले में आत्महत्या करने के मामले बढ़ गए हैं। 20 दिनों में 8 महिला व युवतियां ने हताश होकर सुसाइड किया है। इनमें छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग सहित पारिवारिक विवाद सामने आए हैं। 

बैतूल  जिले में जरा सी बात पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। मंगलवार को भी प्रभातपट्टन ब्लाॅक के मंगोना गांव की एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को देर तक सोने पर मां ने डांटा था। इतनी सी बात पर खफा होकर छात्रा फंदे पर झूल गई। 
अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया मंगोना गांव निवासी सीमा पिता रामनाथ नागले (19) ने घर में फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया छात्रा ओपन स्कूल से दसवीं की परीक्षा दे रही थी। अगले माह उसकी परीक्षा थी। मंगलवार सुबह वह देर तक सो रही थी। इससे मां ने उसे डांट लगा दी थी। इससे नाराज होकर उसने फांसी लगा ली। घटना की जांच की जा रही है। 
छत के कवेलू हटाकर घर में घुसकर फंदे से उतरा 
मृतका की बड़ी बहन पूजा ने बताया सीमा और मैं सुबह 8 बजे सोकर उठे थे। इसके बाद मैं शौच चली गई। दो छोटे भाई और मां बकरी चराने चले गए थे। जब मैं शौच से वापस आई तो सीमा ने घर का दरवाजा बंद कर दिया था। आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला। मैंने पड़ोसियों को आवाज लगाई। बड़े पापा के बेटे जितेंद्र ने छत पर जाकर देखा तो सीमा फांसी लगा रही थी। इसके बाद जितेंद्र किचन की छत का कवेलू हटाकर घर के अंदर गया और दरवाजा खोला। इसके बाद हम सबने मिलकर कर सीमा को फांसी के फंदे से उतारा। सीमा की सांसें चल रही थीं। इसीलिए उसे पहले प्रभातपट्‌टन अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल लाए। 

छात्रा बोली- जानना चाहती थी जहर खाने के बाद कैसे तड़प कर मरते हैं, इसलिए खाया था। 
 www.graminmedia.com 

खेड़लीबाजार में आबकारी की टीम ने पकड़ी शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई।  

ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। खेड़लीबाजार सहित आसपास के गांवों में आबकारी की टीम ने दबिश देकर महुआ शराब और शराब बनाने के लिए रखा महुआ लाहन जब्त किया। 
टीम ने ग्रामीणों को अवैध शराब बेचने वालों की जानकारी देने की भी समझाइश दी। आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय ने बताया खेड़ली बाजार में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना पर आरक्षक मदनलाल सूर्यवंशी, जगन्नाथ गुर्वे, गोलूसिंग, बलवंत सरियाम के साथ दबिश दी। श्याम और राकेश के घर पर तलाशी ली। लेकिन घर और आसपास कुछ नहीं मिला। संदेह होने पर राकेश के घर के रसोई कक्ष की तलाशी ली तो वहां अनाज के डिब्बों के पीछे प्लास्टिक की बॉटलों में शराब मिली। वहीं श्याम के घर में बने शौचालय में जांच की तो वहां भी प्लास्टिक की कुप्पी में शराब मिली। अवैध शराब जब्त कर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद बेल नदी के किनारे जांच की। नदी के किनारे झाड़ियों में 550 किलो महुआ लाहन मिला। गौरव पांडेय ने बताया अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

 www.graminmedia.com

सरपंच की प्रताड़ना से तंग आकर ग्रामीण ने की थी आत्महत्या, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई | ब्लाॅक के करपा गांव में एक ग्रामीण के आत्महत्या के प्रकरण में ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच के खिलाफ प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है। 18 जनवरी की शाम ग्रामीण श्रीराम चौधरी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। एसआई प्रशांत पाल ने बताया जांच के दौरान मृतक की पत्नी सुधा बाई, पुत्र दिनेश, आकाश सहित परिजनों ने दिए बयान में बताया गांव का तत्कालीन सरपंच किशोरी हजारे ने श्रीराम को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिससे श्रीराम ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने जांच उपरांत किशोरी हजारे के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है। वर्तमान में किशोरी हजारे दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। 
 www.graminmedia.com

मुलताई पुलिस ने फिर पवित्र नगरी में पकड़ी शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

 थाना मुलताई से प्राप्त जानकारी अनुसार थाने टेलीफोन पर सूचना मिली कि गुरुहसाहब बेलदार मोहल्ले राजू बेलदार अपने घर के बाजू गली में अवैध शराब बेच रहा है कि सूचना तस्दीक हेतू राहगीर पंचान पिरथी एवं मेघराज को सूचना से अवगत कराकर बताये स्थान पर पहुंचा जो बेलदार मोहल्ले राजू बेलदार अपने घर के बाजू गली में खाकी कलर का खोका लिये दिखा जो पुलिस को देखकर खोका लेकर भागने लगा जिसे राहगीर साक्षी एवं हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा ,खाकी कलर के खोके को चेक करने पर 30 क्वाटर देशी सफेद मदिरा के मिले । जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू पिता विनायक बेलदार उम्र 42 वर्ष नि.गुरुसाहब वार्ड मुलताई का रहना बताया जिससे शराब रखने एवं बेचने के संबंध मे कागजात एवं लायसेंस पूछा गया जो नही बताया जो आरोपी का क्रत्य अपराध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 30 क्वाटर सफेद प्लेन मदिरा कीमती 1800 रूपये की समक्ष उपरोक्त पंचान के विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के 12.20 बजे जप्त किया एवं आरोपी को उपरोक्त साक्षियो के समक्ष दि.19.3.18 के 12.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया जुर्म जमानती होने एवं मौके पर समक्ष जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलके पर छोडा गया । बाद जप्तशुदा माल एवं हमराह स्टाफ के थाना वापस आया ,जप्तशुदा माल सुपुर्द एचसीएम किया बाद अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

 www.graminmedia.com

बहू ने ससूर को लकड़ी से पीटा और दांत से काटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|       मुलताई थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार  
  
फरियादी ने जानकारी में बताया कि मैं रायसिंग पिता भोंदू कुमरे जाति गोंड उम्र 62 साल नि.खेडी देवनाला रहता हूं खेती किसानी करता हूं आज दिनांक 18.03.18 के सुबह 7.00 बजे करीबन की बात है मैं अपने खेत पर गया था वहा देखा कि मेरी बहू रेखा कुमरे महुआ बीन रही थी । मैने उसे बोला कि तू महुआ क्यो बीन रही है तो वह बोली कि तू कौन होता है मुझे ऐसा बोलने वाला कहकर गंदी गंदी गालिया देने लगी । मैने गालिया देने से मना किया तो मेरी बहू ने लकडी उठाकर मेरे पीठ मे मारा एवं मेरे हाथ को पकडकर कलाई एवं पंजे मे दांत से काट दिया जिससे हाथ मे चोट आकर खून निकला है । झगडा होते जनकोबाई ने देखा व बीच बचाव किया है । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे । मुलताई पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है। 

 www.graminmedia.com

सपा नेता अनील सोनी सहित तीन सपा नेताओं को दो-दो साल की सजा बरकरार,जेल भेजा


ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 






आरईएस उपसंभाग में पदस्थ तत्कालीन एसडीओ का मुंह काला करने वाले तीन सपा नेताओं को अपर सत्र न्यायधीश एमएस तोमर ने दो-दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुव्ंशी के अनुसार 7 जुलाई 2006 को आरईएस उपसंभाग कार्यालय में पदस्थ एसडीओ मोहमद जमील खान कार्यालय में बैठे थे। तभी सपा नेता अनिल सोनी, नाचू अग्रवाल, मिलिंद खातरकर सहित अन्य लोग कार्यालय में आए। और एसडीओ से निर्माण कार्यों की जानकारी मांगी। एसडीओ ने जानकारी दी। इसके बाद सभी लोग धमकाने लगे कि तुमझे रुपए मांगे थे नहीं दिए। कमरे का दरवाजा बंद कर मारपीट की और एसडीओ के चेहरे पर काले रंग का पदार्थ चेहरे पर लगा दिया। एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने अनिल सोनी, नाचू उर्फ मनोज अग्रवाल, मिलिंद खातरकर तीनों निवासी मुलताई और अनिल उर्फ तगाड़ी पिता गुलाबराव, रिंकु पिता रामप्रसाद सक्सेना, उदय पिता दयाल सोनी तीनों निवासी बैतूल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर प्रकरण जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया। जेएमएफसी जयदीप सोनवर्से ने सुनवाई उपरांत आरोपी अनिल सोनी, नान्चू अग्रवाल, अनिल तगाड़ी, रिंकू सक्सेना, उदय सोनी को धारा 332/149 के अपराध में दोषी ठहराते हुए दो-दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के खिलाफ छह आरोपियों ने अपर सत्र न्यायालय में अपील दायर की। अपर सत्र न्यायधीश एमएस तोमर ने अपील पर सुनवाई करते हुए आरोपी अनिल पिता परसराम सोनी, नाचू उर्फ मनोज पिता प्रहलाद अग्रवाल, मिलिंद पिता दशरथ खातरकर को जेएमएफसी कोर्ट द्वारा धारा 332/149 के अपराा मेें दी गई दो-दो साल की सजा को यथावत रखते हुए साक्ष्य के अभाव में अनिल उर्फ तगाड़ी, रिंकु सक्सेना और उदय सोनी तीनो निवासी बैतूल को दोष मुक्त कर दिया।



www.graminmedia.com

सांसद ज्योति ध्रुर्वे ने स्वेच्छा अनुदान में दिय 211 लोगो को 11 लाख 5 हजार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बेेतूूल मुलताई , 
संसदीय क्षेत्र बैतूल,हरदा ,हरसूद की माननीय संसद ज्योति ध्रुर्वे ने दिनांक 17 फरवरी 2018 को जारी सूची से प्राप्त जानकारी से इस बार संसदीय क्षेत्र के 211 लोगो को प्रति व्यक्ति 5 हजार से 11 लाख 5 हजार की आर्थिक सहायता दी।


अब आ गया यही चुनाव का मौसम




ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें