ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Friday, 9 November 2018

चौथिया के पास बाइक भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


प्रभातपट्टन मार्ग पर ग्राम चौथिया के   पास सोयाबीन आइल मिल के सामने   गुरुवार रात को दो बाइक की भिड़ंत   हो गई। घटना में एक युवक की मौत   हो गई। वहीं दो युवक गंभीर घायल   हो गए। गुरुवार रात 11.30 बजे के   आस-पास खापा उमरिया निवासी   कमलेश धुर्वे रिश्तेदार नीलू धुर्वे के   साथ बाइक से प्रभातपट्टन से वापस   गांव जा रहा था।   सोयाबीन आइल मिल के पास   मोड़ में सामने से बाइक से आ रहे   मंगोनाखुर्द निवासी रूपेश गणेशे   की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर   होने के बाद तीनों मार्ग के किनारे   गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने   सड़क किनारे बाइक को क्षतिग्रस्त  और घायलों को देखा तो इसकी   सूचना डायल 100 को दी। डायल   100 मौके पर पहुंची और घायलों   को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर   ने कमलेश धुर्वे को मृत घोषित कर   दिया। रूपेश गणेशे के सिर और   पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक   उपचार के बाद जिला अस्पताल   रैफर किया। नीलू को कमर के पास   चोट आई है।
 www.graminmedia.com

तीन सगे भाइयों ने मिलकर मौसेरे भाई की पत्थरों से कुचलकर की हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम


 मुलताई सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सेलगांव में रिश्तेदारों को दीपावली  की बधाई देने गए युवक की उसके  ही मौसेरे भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी। घटना के बाद तीनों आरोपी  भाई फरार हो गए। पुलिस तीनों के  खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर  तलाश में जुट गई है। बोरगांव निवासी उमेश पिता हरिराम साहू (28) 8 नवंबर को  दीपावली की शुभकामनाएं देने  रिश्तेदारी में सेलगांव गया था।  इस दौरान खेत के पास उसे मौसेरे  भाई धर्मराज उर्फ धरमू पिता पन्ना साहू, युवराज पिता पन्ना साहू  और उमेश पिता पन्ना साहू मिल  गए। तीनों भाइयों और उमेश के  परिवार के बीच पारिवारिक विवाद  चल रहा है।  इस बात को लेकर तीनों भाइयों  ने उमेश के साथ विवाद कर उमेश  के सिर पर पत्थर से वार कर दिया।  जिससे उमेश जमीन पर गिर गया।  इसके बाद तीनों ने मिलकर उसे  पत्थरों से मारा जिससे उसकी मौके  पर ही मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि घटना के बाद तीनों भाई फरार हो गए।  ग्रामीणों ने उमेश की हत्या की  सूचना उसके पिता हरिराम को दी।  सूचना पर हरिराम सेलगांव पहुंचा तो पुत्र उमेश मृत अवस्था में  पड़ा मिला। हरिराम की सूचना पर  पुलिस ने धर्मराज, युवराज और  जगन के खिलाफ हत्या का केस  दर्ज किया है। पुलिस तीनों की  तलाश कर रही है।

पवित्र नगर मुलताई में विधान सभा चुनाव के पहले के बदहाल हर जगह शराब ही

ग्रामीण मीडिया संवाददात

पवित्र नगरी में खेल मैदान,सड़को के किनारे, गली-गली में शराब के खली बोतलों का बोल बोल बाला। आज 10 नवम्बर 2018 स्थान राजीव गांघी वार्ड फोरलेन के चोहराहे पर सील पैक बोतल के ढक्कन में छेद करके बोतल खाली है। सड़क दुर्घटना में शराब मुख्य कारण।28 तारीख को है मतदान । जागमत दाता अब तेरी बारी आई। किसकी कीमत पर किसका विकास। पवित्र नगर में इतनी सारी दारू सड़को पर कहा से आई। जांच की मांग।
 www.graminmedia.com

मुलताई परिवहन विभाग को चकमा देकर भाग रहे है, माल वाहक वाहन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई, ने परिवहन विभाग चौकी से 2 किलोमीटर की दूरी से ओवर लोडिंग वाहन शासन को चकमा देकर भाग जाते है। सरकार ने इस व्यवस्था को रोकने के लिए करोड़ो ऱु के चेक पोस्ट बनाए। प्रति टन ओवर लोडिंग की दरें देखे। मुलताई से साईंखेड़ा जोड़ से फोरलेन और ससुन्दरा से मुलताई फोरलेन पर चैक पोस्ट बचा करके आते है। सीमेंट,लोहा,रेत,खाद,परचून आदि जो बिना बिल और ओवरलोड होते है। इसी व्यबस्था को रोकने को ये आधुनिक तोल काटे सरकार ने बनाए थे।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें