ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई, ने परिवहन विभाग चौकी से 2 किलोमीटर की दूरी से ओवर लोडिंग वाहन शासन को चकमा देकर भाग जाते है। सरकार ने इस व्यवस्था को रोकने के लिए करोड़ो ऱु के चेक पोस्ट बनाए। प्रति टन ओवर लोडिंग की दरें देखे। मुलताई से साईंखेड़ा जोड़ से फोरलेन और ससुन्दरा से मुलताई फोरलेन पर चैक पोस्ट बचा करके आते है। सीमेंट,लोहा,रेत,खाद,परचून आदि जो बिना बिल और ओवरलोड होते है। इसी व्यबस्था को रोकने को ये आधुनिक तोल काटे सरकार ने बनाए थे।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment