ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Monday, 13 August 2018

मुलताई विधान सभा के देखे हाल, स्कूल के नय भवन तबेला और खंडर में पढ़ाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


ग्राम डहुआ मुलताई विधान सभा की राजनीती का केंद्र बिंदु एक नहीं दो विधायकों पूर्व विधायकों, स्व. मनीराम बारंगे और  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कड़वे  का गृह ग्राम है।   यहां पर एक क्षतिग्रस्त डेम है, विधुत का ट्रांसफार्मर में अर्थिंग के कारण आधे गांव के विघुत उपकरण खराब हो गए। अब देखे नव निर्मित स्कूल भवन, जो बन करके तैयार है। उद्घाटन के इन्तजार में पशुओ का तबेला बन गया है। वर्तमान में स्कूल पुराने भवन में पंचायत के बाजू में है।  अंग्रेजी कवेलुओं में से पानी टपकता है।  मुलताई तहसील मुख्यालय से ८ किलोमीटर की दूरी पर मुलताई छिंदवाडा मार्ग पर है। 
  उपरोक्त बेहाल के बावजूद विशेषता है कि , ग्रामीणों ने मिल जुलकर एक करोड़ रु से अधिक का मध्यप्रदेश का पहला  माँ  कामाँक्षा देवी का मंदिर पूर्व विधायक मनीराम जी बारंगे के परिवार से पांच एकड़ दान की भूमि पर लगभग एक करोड़ से अधिक लागत का भव्य मंदिर भी निर्माण किया है। ग्रामीण मीडिया और ग्रामीण चाहते है कि, डहुआ में 19 लाख की लागत से हाईस्कूल भवन बनकर तैयार  नये भवन में स्कूल लगे।  इसके बाद भी स्कूल का संचालन पुराने जर्जर हो चुके भवन में हो रहा है। नए भवन में स्कूल संचालित नहीं होने से ग्रामीणों ने मवेशी बांधने का तबेला बना दिया है। 
आरईएस विभाग भवन को हैंडओवर नहीं कर रहा है। जिसका खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ रहा है। सोमवार को हाईस्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पालकों ने नए भवन में स्कूल संचालित करने की मांग की।पालकों का कहना है पुराना भवन कभी भी धाराशायी हो सकता है। हाईस्कूल में पढ़ने वाले कुल 67 विद्यार्थी भी नए भवन में स्कूल संचालित होने का इंतजार कर रहे हैं। सरपंच सोनी धनलाल बिंझाड़े, मनोज बारंगे, योगेश डोंगरदिए ने बताया हाईस्कूल जिस भवन में संचालित हो रहा है वह पूरी तरह से जर्जर है। 
नए भवन में स्कूल संचालित करने प्राचार्य और टीचरों से भी चर्चा की। प्राचार्य ने बताया अभी तक भवन हैंडओवर नहीं हुआ है। जिससे पुराने भवन में ही स्कूल संचालित करना पड़ रहा है। नया भवन बनकर तैयार होने के बाद भी स्कूल संचालित नहीं होने से ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को बांधना शुरू कर दिया है। जिससे नए भवन में गंदगी भी फैल रही है। 
 www.graminmedia.com

मुलताई में आबकारी विभाग की सक्रिता से ग्राम कामथ में अवैध शराब की एक बड़ी खैब पकड़ाई video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



ग्रामीण मीडिया के जानकार सूत्रों से पता चला कि, १३ अगस्त सोमवार को आबकारी विभाग मुलताई की टीम ने  मुखबीर की सूचना  पर नागपुर रोड, एयरटेल आफिस के आमने विनोद पवार घर से जो कि उन्होंने बताया कि,  राजकुमार पिता रामदुलारे  जयसवाल को किराय पर दिया था।  इस  गोदाम पर आबकारी विभाग के  छापे में 12 पेटी देशी और ३ पेटी विदेशी शराब पकड़ाई। समाचार लिखे जाने तक आबकारी विभाग की टीम गोदाम में छानबीन में लगी थी। आबकारी एक्ट की धारा 34(2)  का प्रकरण बनता है।  जो कि, गैर जमानती अपराध है। 
पवित्र नगरी मुलताई शराब तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है। महाराष्ट्रा की सीमा पर है। यहां के कुछ नौजवान काले रंग के काँच वाली कारो में शराब तस्करी में लगे है। दिन में साधू और रात में शराब के तस्कर है।  
 www.graminmedia.com

नदी के पास झाड़ियों में मिली मासूम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


बैतूल के भैंसदेही में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहां समाज में आज भी बेटियों और बेटों पर भेदभाव किया जाता है अगर बेटी हुई तो उसे या तो मार दिया जाता है या तो उसे फेंक दिया जाता है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर पर ग्राम पंचायत धाबा में अज्ञात माता ने एक दिन की जीवित बिटिया को नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब मिली जब गांव के ही रामदास और मनोज शौच के लिए नदी किनारे गए जब नदी किनारे शौच पर बैठे मनोज और रामदास को झाड़ियों से जीवित नन्ही सी बिटिया की रोने की आवाज आई तो वह वहां झाड़ियों में पहुंच गए और कुछ बिटिया को गोदी में उठा लिया बिटिया के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था बिटिया को झाड़ियों के नीचे एक पत्थर के नीचे दबा दिया गया था लेकिन बिटिया की किस्मत इतनी अच्छी थी कि गांव के रहने वाले मनोज और रामदास जीवित नवजात बच्ची को जीवन देने का फैसला कर लिया इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रामदास सागर मनोज ने गांव वालों को जी उसके बाद ग्रामीणों ने 108 और डाई को सूचना दी जिसके बाद पुलिस के द्वारा तत्काल ग्राम धाबा में बिटिया को सुरक्षित लेकर भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गया है जहां पर नवजात बिटिया का इलाज किया गया और उसे ऑक्सीजन दी बिटिया बैतूल जिला अस्पताल रोशन किया गया जहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है ।
भैंसदेही थाना प्रभारी जयंत मासकोले के मुताबिक बच्चे का जन्म आज सुबह हुआ है और उसके माता-पिता ने उसे झाड़ियों के बीच फेंक दिया है हालांकि पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ धारा 317 मामा भी दर्ज कर लिया है पुलिस इस पूरे मामले को लेकर आप जांच में जुट गई है।
सरकार के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के जमकर नारे लगाए जाते हैं और इनके लिए योजना भी बनाई जाती है लेकिन इस योजना का क्या मतलब जब बेटियों के साथ इस तरह की घटना होने लगी है आज भी बेटी और बेटे में भेदभाव का काम जोरों से चल रहा है अगर बेटी को जन्म नहीं दोगे तो बहू कहां से लाओगे तमाम तरह के विज्ञापन सरकार के द्वारा चलाए जाते हैं लेकिन इन विज्ञापनों का मतलब जागरूकता लाना नहीं है जिसका ताजा उदाहरण भैंसदेही तहसील के ग्राम धाबा में देखने को मिला।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें