ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया के जानकार सूत्रों से पता चला कि, १३ अगस्त सोमवार को आबकारी विभाग मुलताई की टीम ने मुखबीर की सूचना पर नागपुर रोड, एयरटेल आफिस के आमने विनोद पवार घर से जो कि उन्होंने बताया कि, राजकुमार पिता रामदुलारे जयसवाल को किराय पर दिया था। इस गोदाम पर आबकारी विभाग के छापे में 12 पेटी देशी और ३ पेटी विदेशी शराब पकड़ाई। समाचार लिखे जाने तक आबकारी विभाग की टीम गोदाम में छानबीन में लगी थी। आबकारी एक्ट की धारा 34(2) का प्रकरण बनता है। जो कि, गैर जमानती अपराध है।
पवित्र नगरी मुलताई शराब तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है। महाराष्ट्रा की सीमा पर है। यहां के कुछ नौजवान काले रंग के काँच वाली कारो में शराब तस्करी में लगे है। दिन में साधू और रात में शराब के तस्कर है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment