ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Friday, 2 February 2018

मालगाड़ी 10 डिब्बे छोड़कर भागी..कपलिंग और पावर पाइप टूटने से हुई घटना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


नगर में रेलवे गेट के पास 11.45 पर नागपुर की और जा रही मालगाड़ी क्रमांक 21817 की अचानक कपलिंग और पॉवर पाइप टूटने से मालगाड़ी 10 डिब्बे छोड़ कर लगभग 200 मीटर आगे चली गई। सुचना मिलते ही रेलवे अमले ने तत्काल सुधार कार्य किया। मालगाड़ी को रिटर्न लाकर डिब्बे जोड़े गए इस दौरान लगभग आधा घण्टा रेलवे गेट बंद रहा इससे गेट के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई और वाहन चालक परेशान होते रहे।
                      www.graminmedia.com

फिर रद्द हुई पैसेंजर, सभी वादे निकले झूठे, नहीं आयी ट्रैन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल

बैतूल -नागपुर इटारसी पैसेंजर ट्रेन दोबारा अनिश्चित काल के लिए रद्द हो गई है। रेलवे ने तकनीकी समस्याओ का हवाला दिया और फिर कल के आदेश को नहीं मानते हुए इसे अनिश्चित काल यानि आगामी आदेश दिनांक तक पुनः रद्द कर दिया है।  





सामान्य श्रेणी के यात्रियो को होगी दिक्कतें 
यह ट्रेन आम आदमी की ट्रेन है और इससे सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीणों को उठानी पड़ती है। यह ट्रेन नहीं चलने से ग्रामीणों को आवागम में दिक्कत होती है।

जंहा एक ऒर दो महीने बाद 2 फरवरी को ही हुई थी पैसेंजर शुरू होने की घोषणा वंही अगले ही दिन पुनः इसे रद्द कर दिया गया है। 

ट्रेन दोबारा शुरू होने का श्रेय लेने जनप्रतिनिधियों में लगी थी होड़
इसे हमारे क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि जहाँ ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिनका दबदबा किसी भी क्षेत्र में नहीं है। ट्रैन शुरू होने के आदेश को तो जनप्रतिनिधि जनता के सामने ले आये और उसका श्रेय लेने की होड़ में लग गए। परन्तु 24 घण्टे के भीतर ही आदेश की धजिय्यां उड़ती नज़र आई। यह रेलवे का तुगलकी फरमान सिर्फ एक ओर इशारा करता है कि मुलताई और जिले के जनप्रतिनिधि सिर्फ बड़ी बाते करना और श्रेय लेना जानते है इसके आलवा उनका दबदबा कुछ भी नहीं।

सभी के दावे निकले झूठे, जनता में भारी आक्रोश
जनता में इन झूठे वादों को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। जहाँ एक ओर जनता स्टेशन पर ट्रेन की राह देखती रही और ट्रेन नहीं आई, वहीँ दूसरी और जनता का मानना है कि अब कोई आगे नहीं आ रहा है इसका श्रेय लेने। जनता का मानना है कि यह सब दोष जिले के नेताओं का ही है।

इनका कहना
जनांदोलन मंच और जानत में काफी आक्रोश है। यह सब जनप्रतिनिधियों का झूट है जो जनता के सामने आया है। यदि इनसे ट्रैन नहीं रुकती तो झूठे वादे कर जनता को परेशान ना करें।
अनिल सोनी, जनांदोलन मंच

                      www.graminmedia.com

ताप्ती सरोवर परिक्रमा मार्ग पर बेहोश मिला युवक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


मुलताई | ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर दसवां घाट के पास एक युवक बेहोश हालत में पड़ा मिला। सूचना पर 108 एंबुलेंस युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। युवक की पहचान चिखलीखुर्द निवासी विट्ठल साबले के रूप में हुई है। सुबह 11 बजे राहगीरों को एक युवक परिक्रमा मार्ग पर पड़ा दिखाई दिया। पहले तो लोगों ने युवक को शराबी समझकर ध्यान नहीं दिया। दोपहर 3 बजे तक युवक पड़ा रहा तो लोगों ने सूचना एंबुलेंस को दी। अस्पताल में युवक की जेब की तलाशी ली तो उसके पास एक खत मिला। इसमें उसका नाम और परिवार के सदस्यों के नाम के साथ गांव का नाम चिखलीखुर्द लिखा हुआ था। इसके बाद युवक के परिजनों से संपर्क हुआ। परिजनों ने पहुंचकर युवक की पहचान विट्ठल के रूप में की। युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया। त
                     www.graminmedia.com

बैतूल पहुचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का बैतूल पहुच गए है। आज जीटी एक्सप्रेस से नागपुर से बैतूल दोपहर 3.15 बजे पहुचे । श्री भागवत स्टेशन से सीधे भारत भारती आवासीय विद्यालय के लिए रवाना हो गए। भारत भारती में आज शाम को छत्रपति के रायगढ़ दुर्ग में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा का मंचन किया जाएगा । महानाट्य के मंचन के पहले श्री भागवत का उद्बोधन होगा । भारत भारती आवासीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का दुर्ग बनकर तैयार हो चुका है। यहां पर होने वाले महानाट्य की तैयारियाँ भी पूर्ण हो चुकी है। 


वे कल 3 फरवरी को भारत भारती में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे। इसके बाद 4 फरवरी को सड़क मार्ग से श्री भागवत 5 बजे शाम को इटारसी के लिए रवाना होंगे तथा शाम 7.15 बजे इटारसी से ट्रेन क्रमांक 15519 कामख्या एक्सप्रेस से वे पाटलीपुत्र के लिए रवाना होंगे। जिला प्रशासन भी श्री भागवत के दौरे को लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता कर रखी है। गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष के दौरान आरएसएस सुप्रीमों का बैतूल में यह तीसरा दौरा है। इसके पूर्व पिछले वर्ष 8 फरवरी को श्री भागवत बैतूल पहुंचे थे, जहां पुलिस ग्राउंड में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन को उन्होंने संबोधित किया था। वहीं कुछ दिनों पूर्व ही भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा नागपुर जाते समय भी श्री भागवत कुछ देर के लिए भारत भारती आवासीय विद्यालय में रुके थे तथा भोजन उपरांत वे सड़क मार्ग से ही नागपुर निकल गए थे। 
 www.graminmedia.com
x

x

सब इंजीनियर ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, गंज पुलिस जांच में जुटी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल



बैतूल ।। हेमंत पवार ।।


बैतूल में आज एक सब इंजीनियर ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या कर ली वही गंज पुलिस जांच में जुट गई है । गंज पुलिस के मुताबिक आज सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि खेड़ला किले के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है । जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची और शव को पेड़ से उतारकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है । जानकारी के मुताबिक मृतक रूपेंद्र झोड़ पिता बसंत झोड़ उम्र 35  चंद्रशेखर वार्ड का रहने वाला है । युवक मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत था । रूपेंद्र का 3 महीने पहले ही नीमच से बैतूल ट्रांसफर हुआ था । मृतक पत्नी, भाई और माँ के साथ रह रहा था वह बैतूल का स्थानीय निवासी है । पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपनी माँ के कैंसर की बीमारी के कारण परेशान चल रहा था ।

मृतक रूपेंद्र कल खेड़ला किला की तरफ घूमने के लिए निकला था जिसके बाद से वह घर नही पहुचा था । उसका शव पेड़ पर लटका हुआ दिखाई देने पर आज पुलिस को घटना की जानकारी लगी ।
                      www.graminmedia.com
x
x

बंद पैसेंजर ट्रेन कल से होगी शुरू जन आंदोलन की पहली मांग पूरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताईजनांदोलन मंच द्वारा ट्रेन स्टापेज को लेकर किये जा रहे आंदोलन में पहली मांग पूरी हो गई है जिसमे लम्बे समय से बंद पैसेंजर ट्रेन शनिवार से प्रारम्भ हो जाएगी। उक्त जानकारी रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत विजय राव देशमुख ने जन आंदोलन मंच के धरना स्थल जाकर दी। हेमन्त देशमुख ने मंच की सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि वे मंच के साथ हैं तथा प्रयासरत भी हैं। उन्होंने कहा की पैसेंजर ट्रेन चालू कराने के लिए वे सतत प्रयासरत थे। इसके लिए वे स्टेशन भी पहुंचे तथा स्टेशन मास्टर के पास पैसेंजर ट्रेन रुकने का मेसेज भी देखा। मंच के अनिल सोनी तथा रवि यादव सहित अन्य सदस्यों ने इस प्रयास के लिए हेमन्त देशमुख  का आभार जताते हुए उन्हें 6 फ़रवरी मुलताई बंद के दौरान GM के आगमन पर आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया।                      www.graminmedia.comx

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें