ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
मुलताई।। रवि पाटिल ।।
नगर से होकर खेड़ली बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर चोटी के कार्यक्रम में ग्राम बोरगांव से मोटर सायकल पर सवार होकर आ रहे तीन युवक घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार हनी पाटनकर 23 वर्ष निवासी रामनगर बैतूल, राजा पिता पारसनाथ खातरकर 22 वर्ष निवासी धाबला एवं पंजू भुमरकर 40 वर्ष निवासी दमुआ मोटर सायकल से आ रहे थे। बरई की टर्निंग के पास अज्ञात कार ने उनकी मोटर सायकल को टक्कर मार दी। जिससे हनी बेहोश हो गया, वहीं पंजू का दाहिना पैर टूट गया, साथ बैठा राजा खातरकर भी जख्मी हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी प्रह्लाद साहू ने बताया कि शाम 5:15 बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पायलेट संतोष जौंजारे को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे जहां से तीनेां घायलों को एम्बुलेंस में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहा उन्हे प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में पदस्थ डाक्टर प्रशांत सेन द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment