ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Monday, 3 September 2018

घायल मयूरी को आज चौथे दिन बाद भी नहीं आया होश, दूसरे अस्पताल में किया शिफ्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
घायल मयूरी के लिए नगर ही नहीं गांव वाव में भी आर्थिक मदद के लिए प्रयास जारी है 






मयूरी के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में नगर सहित गांवों में युवा उपचार के लिए सहायता राशि जुटाने में जुट गए हैं। ग्राम डहुआ के मनोज बारंगे ने गांव से 21 हजार रुपए की सहायता राशि जुटाई। मनोज ने बताया बाहर नौकरी कर रहे लोग भी पेटीएम से भी सहायता राशि भेज रहे हैं। नगर के आकाश देशमुख, राज वर्मा, आशिष राजपूत, नितिन परिहार, अक्षय बिंझाड़े, रितिक जोशी, सहित अन्य युवा घर-घर जाकर सहायता राशि जमा कर रहे हैं। मां ताप्ती फाउंडेशन फॉर नेचर एंड स्टूडेंट्स के महेश्वर बुआड़े, मोहित, जयदीप, अभिषेक, अभिनव, साक्षी, प्रतिभा, मुस्कान ने 5 हजार रुपए मयूरी के उपचार के दिए। 
नागपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही चंदोराखुर्द निवासी छात्रा मयूरी को तीन दिन बाद भी होश नहीं आया है। मयूरी की हालत में सुधार नहीं होने से रविवार रात को उसे न्यूरान अस्पताल में शिफ्ट किया। मयूरी के जल्द स्वस्थ होने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रार्थना की जा रही हैं। सोमवार को गायत्री परिवार के सदस्यों ने शक्ति पीठ में गायत्री यज्ञ किया। 
यत्री परिवार के रामदास गढ़ेकर, नारायण देशमुख, यादोराव निंबालकर, रामदास देशमुख, संपतराव धोटे, टीके चौधरी, योगेश साहू सहित अन्य साधकों ने बताया साधकों ने मयूरी के उपचार के लिए 11 हजार रुपए की सहायता राशि जुटाई। एसडीओपी अनिल शुक्ला ने बताया मयूरी के उपचार के लिए एसपी ने मप्र पीड़ित प्रतिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली राशि स्वीकृति के लिए आईजी कार्यालय को पत्र भेजा है। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने बताया मयूरी का जिस अस्पताल में उपचार जारी है वहां से ऑपरेशन में लगने वाले खर्च की जानकारी मांगी है। ४ लाख का स्टीमेट बना करके अस्पताल ने भेजा है। आज मुलताई विधायक सीएम को जानकारी देकर मयूरी के उपचार में हर संभव मदद की जाएगी। 

नगर के युवा घर-घर जाकर मयूरी के लिए जमा कर रहे सहायता राशि। 

 www.graminmedia.com

शिवपाल बने बसपा मुलताई विस अध्यक्ष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

आनंद बुद्ध विहार में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और बसपा की विचारधारा को लोगों तक पहुंचने का निर्णय लिया। इसके लिए रणनीति भी तैयार की गई। बैठक में बसपा के प्रदेश प्रभारी रमेश डाबर, लोकसभा प्रभारी राहुल बाग, जगदीश साहू, पूरन उबनारे, जिलाध्यक्ष जीआर पटेल, उपाध्यक्ष हेमंत वाइकर, जिला महासचिव दिनेश, राकेश चौकीकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उपाध्यक्ष हेमंत वाइकर ने बताया सर्वसम्मति से बसपा विधानसभा अध्यक्ष शिवपाल गुजरे को बनाया गया। इसके साथ गांव-गांव में संगठन को मजबूत करने और युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। 
 www.graminmedia.com

मुलताई, पान ठेला संचालक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


ग्राम परमंडल निवासी पान ठेला संचालक की रविवार रात को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। राजेंद्र पिता गणेश कोड़ले (52) गांव की सीमा में हाईवे के किनारे पान ठेला संचालित करता था। 
रात में पान ठेला बंद करने के बाद रेलवे पटरी के दूसरी ओर स्थित अपने घर जा रहा था। रेलवे पटरी पार करते समय नागपुर की ओर जाने वाले छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे राजेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। रेलकर्मियों ने रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सुबह ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो मृतक की पहचान राजेंद्र कोड़ले के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। 

 www.graminmedia.com

एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एकजुट हुआ सवर्ण समाज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

गांधी चौक में सवर्ण समाज सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने एकजुट होकर एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण प्रक्रिया का विरोध किया। 6 सितंबर को भारत बंद के आह्वान का भी सभी ने समर्थन किया। इसको लेकर 5 सितंबर को बैठक लेने का निर्णय लिया। 
सवर्ण समाज, अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा, परशुराम सेना सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने बैठक लेकर एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। बैठक में वक्ताओं ने कहा एससी-एसटी एक्ट के क्रियान्वयन से सवर्ण समाज के साथ अन्याय हो रहा है। वोटों की राजनीति के लिए सवर्ण समाज को उपेक्षित किया जा रहा है। आरक्षण की वजह से सवर्ण समाज की प्रतिभाओं के साथ अन्याय हो रहा है। जातिगत आधार पर आरक्षण देने की बजाय आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए। सवर्ण समाज में भी गरीब परिवार हैं जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है। 
आरक्षण के चलते इन परिवारों के युवाओं को रोजगार से वंचित रहना पड़ रहा है। बैठक में अनिल सोनी, राजेंद्र भार्गव, दीपेश बोथरा, गणेश साहू, मयंक पाठक, अजेंद्र परिहार, अरुण शर्मा, अजय शर्मा, गिरीश खंडेलवाल सहित अन्य ने भी अपने विचार रखते हुए एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एकजुट होने की बात कही। 

 www.graminmedia.com

एटीएम कार्ड व पिन का लिफाफा चोरी कर 13 दिन में निकाले ‌‌Rs.3.53 लाख, तीन गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ाए आरोपी पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया।
बैतूल। पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपी। पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए 2 लाख 38 हजार 549 रुपए 
मराठी मोहल्ला कोठी बाजार के रिटायर्ड कर्मचारी की मकान शिफ्टिंग के दौरान काम पर लगे दो मजदूरों ने एटीएम कार्ड और पिन नंबर चोरी कर 13 दिन में 3 लाख 53 हजार 573 रुपए निकाल लिए। रिटायर्ड कर्मचारी को बैंक स्टेटमेंट निकालने पर उनके खाते से रुपए निकालने की जानकारी लगी। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया। 

कोतवाली टीआई सुनील लाटा ने बताया कोठी बाजार निवासी बाबूलाल चढ़ोकार 28 जुलाई को अपना पुराना मकान तुड़वाकर शिफ्टिंग करवा रहे थे। इसके लिए उन्होंने ठेकेदार विटठलराव सोनारे को ठेका दिया था। ठेकेदार ने इसके लिए पांच मजदूर लगवाए थे। इनमें नंदा पिता जौहरी उइके (35) निवासी बोरीकास, मनोज पिता मत्तन धुर्वे (25) निवासी मेंढा छिंदवाड़ा भी शामिल थे। शिफ्टिंग के दौरान इन दोनों के हाथ एक बंद लिफाफा लग गया। इस लिफाफे में रिटायर्ड कर्मचारी के एटीएम कार्ड व पिन नंबर थे। इस लिफाफे को चोरी करने के बाद एटीएम चलाना नहीं आने के कारण आरोपी मनोज धुर्वे ने छोटे भाई को दे दिया। आरोपी मनोज ने छोटे भाई शिव कुमार धुर्वे से एटीएम से रुपए निकालने को कहा। शिव धुर्वे ने विभिन्न एटीएम से रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 3 लाख 53 हजार 573 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 लाख 38 हजार 549 रुपए बरामद किए। 
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ाए आरोपी 
उपनिरीक्षक अशोक बघेल ने बताया रिपोर्ट होने के बाद बैंक जाकर आहरण के संबंध में जानकारी ली। मकान शिफ्टिंग करवाने वाले ठेकेदार से मजदूरों के बारे में जानकारी ली। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर पकड़ा। उन्होंने बताया आरोपी मनोज के भाई शिव कुमार को पुलिस ने मेंढा छिंदवाड़ा में घेराबंदी कर पकड़ा। 

 www.graminmedia.com

मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख से घायल छात्रा मयूरी के इलाज के बारे में चर्चा VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




 मुतलाई विधायक ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की , कल वो मयूरी के इलाज के लिए स्टीमेट बना करके भोपाल सीएम के पास जा रहे है।  नागपुर के अस्पताल ने इलाज का व्यय ४ लाख का दिया है। ये राशि तत्काल स्वीकृत होगी।  इसके बाद मुलताई में बढ़ती गुंडागर्दी और शराब का कारोबार के लिए भी खुल करके बोले। 
 www.graminmedia.com

सूचना पाठकों के लिए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



 www.graminmedia.com

खबर का असर, विधायक निधि का गुणवत्ताहीन निर्माणाधीन चबूतरे को जेसीबी मशीन से तोड़ा








मुलताई विकास खंड के ग्राम पंचायत सिपावा के ग्रामीणों ने दिनाँक २२ अगस्त २०१८ को  ग्रामीण मीडिया को एक शिकायत आवेदन और  साथ में फोटो भेजी। जिसमे विधायक निधी से २.५ लाख रु. का सावर्जनिक चबूतरा के निर्माण ठीक नहीं है तोड़ करके दुबारा बने। जनहित के इस मामले को ग्रामणी मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। साथ ही दूरभाष पर विधायक मुलताई और ग्राम सरपंच सुनील कासलेकर को इस बारे में निवेदन किया का ग्राम में ये काम गुणवत्ताहीन है।  भविष्य में कोई अप्रिय घटना घट सकती है।  दोनों जनप्रतिनिधिओ ने इस को गंभीरता से लिया और आश्वास दिया की आपकी शिकायत सही है। जनहित में इस निर्माण को गिरा करके नया निर्माण होगा। कल सरपंच ने इस निर्माण को समूल नष्ट करके नए निर्माण की तैयार चालु कर दी। मुलताई विधायक और ग्राम सरपंच ने ग्रामीण मीडिया और ग्राम के जागरूक नागरिको को धन्यवाद दिया। आगे ग्राम वासीओ की निगरानी में काम होगा। जो भी क्षति हुई है।  वे सरपंच जी स्वयं वहन करेंगे।  
 www.graminmedia.com

मुलताई, 12 ताले तोड़कर घर से 4 लाख के जेवर, 1 लाख नकद चोरी, बासी रोटी भी चट कर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  मुलताई

परिवार के सदस्य गए हुए थे भोपाल, सूना आवास देख बोला धावा
रिटायर टेक्नीशियन के मकान में चोरी के बाद बिखरा सामान।


सुभाष वार्ड में परेगांव रोड के किनारे रहने वाले बीएसएनएल के रिटायर टेक्नीशियन के सूने मकान में लगे 12 ताले तोड़कर चोर 4 लाख रुपए के जेवरात और 1 लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। इस दौरान परिवार के सदस्य भोपाल गए हुए थे। 
भोपाल से लौटने पर चोरी का पता चला। रिटायर टेक्नीशियन गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया वह पत्नी के साथ 23 अगस्त को बड़ी बेटी के पास भोपाल गए थे। आठ दिन भोपाल में रुकने के बाद लौटे। घर पहुंचे तो दरवाजे पर लगे दो ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो कमरों, अलमारी और पेटी में लगे ताले टूटे हुए थे। कमरे में सामग्री बिखरी हुई थी। बड़े पुत्र के कमरे में रखी अलमारी भी खुली हुई थी। जिसमें रखी 55 हजार रुपए कीमत की डायमंड की अंगूठी, सोने की अंगूठी नदारद थी। दूसरे कमरे में रखी अलमारी से एक लाख रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, दो चेन, कान के झुमकी, चार जोड़ी चांदी की पायल गायब थी। एक पेटी का कुंदा तोड़कर दस हजार रुपए भी चोर ले गए। गणेश प्रसाद वर्मा ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। 

50 रुपए का नोट छोड़, बासी रोटी भी चट कर गए चोर 

गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया चोर फ्रीज में रखे फल और किचन में रखी बासी रोटी भी चट कर गए। बिस्तर पर 50 रुपए का नोट छोड़कर गए हैं। उन्होंने बताया छोटी बेटी पूजा एमटेक कर रही है। जिसकी फीस के लिए एक लाख रुपए की व्यवस्था करके रखी थी। चोर इन रुपयों के साथ गुल्लक भी चोरी करके ले गए। 

 www.graminmedia.com

पवित्र नगरी मुलताई में ताप्ती वार्ड क्रमांक 1 में गंदे पानी और गंदगी से परेशान VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई

पवित्र नगरी माँ ताप्ती के ताप्ती वार्ड की गन्दगी से परेशान वार्ड है, वार्डवासी। जागरूक नागरिको ने बताया की उन्होंने सबसे पहले नगरपालिका मुलताई को लिखित शिकायत की सुनवाई न होने पर SDM न्यायालय में धारा 133 में प्रकरण पंजीबध्द किया।बाद में परिवाद  सिविल न्यायालय से  जीते है, प्रकरण अनुसार मुलताई  SDM कोर्ट को भेजा झा पर  दो साल से नगर पालिका के खिलाफ प्रकरण चालु है। गौरतलब हो की इस वार्ड से तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे है। 15 साल एक उपाध्यक्ष 5 साल कुल 20 साल,मुलताई का सबसे ज्यादा जनता इस वार्ड में गन्दगी । वर्तमान अध्यक्ष भी चन्द कदमो की दुरी पर। हाल में जल शुद्धता के लिये करोड़ो का प्रौजेक्ट आया है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई मांग करता हैं। जनहित में राहत दे।
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें