ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
पवित्र नगरी माँ ताप्ती के ताप्ती वार्ड की गन्दगी से परेशान वार्ड है, वार्डवासी। जागरूक नागरिको ने बताया की उन्होंने सबसे पहले नगरपालिका मुलताई को लिखित शिकायत की सुनवाई न होने पर SDM न्यायालय में धारा 133 में प्रकरण पंजीबध्द किया।बाद में परिवाद सिविल न्यायालय से जीते है, प्रकरण अनुसार मुलताई SDM कोर्ट को भेजा झा पर दो साल से नगर पालिका के खिलाफ प्रकरण चालु है। गौरतलब हो की इस वार्ड से तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे है। 15 साल एक उपाध्यक्ष 5 साल कुल 20 साल,मुलताई का सबसे ज्यादा जनता इस वार्ड में गन्दगी । वर्तमान अध्यक्ष भी चन्द कदमो की दुरी पर। हाल में जल शुद्धता के लिये करोड़ो का प्रौजेक्ट आया है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई मांग करता हैं। जनहित में राहत दे।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment