ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.graminmedia.com
ग्राम परमंडल निवासी पान ठेला संचालक की रविवार रात को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। राजेंद्र पिता गणेश कोड़ले (52) गांव की सीमा में हाईवे के किनारे पान ठेला संचालित करता था।
रात में पान ठेला बंद करने के बाद रेलवे पटरी के दूसरी ओर स्थित अपने घर जा रहा था। रेलवे पटरी पार करते समय नागपुर की ओर जाने वाले छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे राजेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। रेलकर्मियों ने रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सुबह ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो मृतक की पहचान राजेंद्र कोड़ले के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment