ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 4 March 2018

आग से मकान, कृषि उपकरण खाक, दो मवेशियों की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 
नांदकुड़ी गांव की घटना गेहूं और चने की फसल भी जली



प्रभातपट्टन ब्लॉक के नांदकुड़ी में शनिवार रात एक किसान के खेत स्थित मकान में आग लग गई। आग से मकान सहित उसमें रखे कृषि उपकरण और छह मवेशी झुलस गए। जिसमें से दो की मौत हो गई। मकान में रखी गेहूं और चने की फसल भी आग की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई। नगर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। रामकिशन खाकरे ने बताया रात में खेत के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। गेहूं, चना और कृषि उपकरण जल गए। फायर ब्रिगेड पहुंचती उसके पहले मकान पूरी तरह से जल गया था। आग से तीन लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। छिंदी में खेत में लगी आग ब्लॉक के छिंदी में किसान जयराम रघुवंशी के खेत स्थित खलिहान में आग लग गई। आग तेजी से खेत में लगी गेहूं की फसल तक पहुंच गई थी। ग्रामीणों की मदद से आग फैलने से रोकी। सूचना पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। जयराम ने बताया फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो खेत में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो जाती। 
 www.graminmedia.com

फरार वारंटी महाराष्ट्र में पकड़ाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


 मुलताई| चोरी के मामले में एक साल से फरार चल रहे चोर को पुलिस ने वरूड़ (महाराष्ट्र) में पकड़ा। महाराष्ट्र के ग्राम शाहपुर निवासी प्रफुल्ल उर्फ अटक्या पाटनकर (25) के खिलाफ चोरी का केस दर्ज हुआ था। प्रफुल्ल न्यायालय में पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था। जेएमएफसी शशिकांत वर्मा के कोर्ट से प्रफुल्ल के खिलाफ बिना मियादी वारंट जारी हुआ था। इसके बाद से पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस को प्रफुल्ल के शाहपुर वरूड़ में होने की सूचना मिली। सूचना पर प्रधान आरक्षक जगदीश रैकवार और सैनिक सुखदेव मालवीय ने दबिश देकर गिरफ्तार किया।

www.graminmedia.com

मवेशी चराने जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


खल्ला से दुनावा मार्ग पर बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग मवेशी चराने खेत जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार ने टक्कर मार दी। मूसाखापा निवासी नंदलाल पवार (75) सुबह घर से मवेशी चराने के लिए खेत जा रहा था। मार्ग पर खल्ला की ओर से आ रहे बाइक सवार ने नंदलाल को टक्कर मार दी। जिससे नंदलाल मार्ग से दूर गिर गया। दुर्घटना में बाइक सवार कुंवरलाल साहू भी घायल हो गया। सूचना पर डायल 100 से दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। नंदलाल के सिर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। परिजन नंदलाल को उपचार के लिए वरुड़ (महाराष्ट्र) ले जा रहे थे। रास्ते में नंदलाल की मौत हो गई। 

 www.graminmedia.com

घर में अकेली महिला के साथ दुष्कर्म, केस दर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बोरदेही 


बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली महिला के साथ डगारिया निवासी युवक ने दुष्कर्म किया। 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया वह घर पर अकेली थी। इस दौरान डगारिया निवासी चिंधू गारपगारी उसके घर में घुस गया। चिंधू ने उसे धमकी देकर दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी किसी को देने पर जाने से मारने की धमकी दी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने चिंधू के खिलाफ दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने सहित एससी, एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

 www.graminmedia.com

कार- बाइक भिड़ंत में 1 की मौत, शिनाख्त नही

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|शाहपुर 


नेशनल हाईवे  पर मोतीढाना में रविवार शाम 4 बजे बाइक- कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक पर सवार अज्ञात युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार घायल है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा है। जानकारी के अनुसार भोपाल से बैतूल की तरफ जा रही बाइक की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। दुर्घटना में मृत युवक बैतूल का बताया जा रहा है। घटना में बाइक सवार दूसरा युवक दीपक पिता किशन रैकवार निवासी बैरागढ़ (30) को गंभीर चोट आने पर उसे 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया है। टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया घायल युवक अपने मृत साथी का नाम नहीं जानता। अलबत्ता उसने इतना जरूर बताया वह बैतूल में रहता है। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी है।



 www.graminmedia.com

चुनावी साल का असर दिखा होली पर शांति पूर्ण सम्पन्न हुई होली ,


मुलताई 










मुलताई में हर्ष और उल्लास से होली का पर्व मनाया गया। शांति व्यवस्था के लिए हर चौक चौराहो पर पुलिस तैनात थी। ठेके की शासकीय शराब दुकाने पर ताला था। इसके बाद भी नगर में संचालित अवैध शराब दुकानों और कुछ चयनित ढाबों  पर देशी, अंग्रेजी और कच्ची सब प्रकार की शराब आसानी उपलब्ध थी। तेज गति में वाहनों की आवाजावी थी।  आम आदमी और महिलाये इस कारण से परेशान हुई . कुल मिलाकर  मुलताई थाने में शांति समिति में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई थी. उनका पालन किसी ने भी नहीं किया।उनके नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं थी।  इसके बाद भी पूर्ण रूप से शांति पूर्ण तरिके से होली का त्यौहार सम्पन्न हुआ।  अभी, रंग पंचमी बाकी है मेरे दोस्त !

चुनावी साल में इस साल होली के पर्व में विशेष आकर्षण रहा नेताओँ  का मतदाताओं का प्रेम। हर चौक पर बड़े बड़े पोस्टर से होली की शुभ कामनाए दी गई।  होली मिलन हुआ। नेताओ के कार्यक्रम में भीड़ कम दिखाई दी।  ये पब्लिक है, सब जानती है।  अंदर क्या है और बहार क्या है, सब पहचानती है। आगे इस प्रकार के कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में होंगे। जागमतदाता अब तेरी बारी आई। 
   शाम को प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी मेघनाथ मोहल्ले में पूजा,अर्चना और मेले में बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे। बड़ी संख्या में श्रदालुओं ने पूजा अर्चना करके मेले का आनंद लिया। 


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें