ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
मुलताई| चोरी के मामले में एक साल से फरार चल रहे चोर को पुलिस ने वरूड़ (महाराष्ट्र) में पकड़ा। महाराष्ट्र के ग्राम शाहपुर निवासी प्रफुल्ल उर्फ अटक्या पाटनकर (25) के खिलाफ चोरी का केस दर्ज हुआ था। प्रफुल्ल न्यायालय में पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था। जेएमएफसी शशिकांत वर्मा के कोर्ट से प्रफुल्ल के खिलाफ बिना मियादी वारंट जारी हुआ था। इसके बाद से पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस को प्रफुल्ल के शाहपुर वरूड़ में होने की सूचना मिली। सूचना पर प्रधान आरक्षक जगदीश रैकवार और सैनिक सुखदेव मालवीय ने दबिश देकर गिरफ्तार किया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment