ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Friday, 9 February 2018

कुएं पर अविकसीत भ्रूण फेंकने वाली अज्ञात महिला पर अपराध दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 




मुलताई। मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली में गोंडया पंवार के कुए में पुलिस को 10 दिसंबर 2017 को एक अवकिसीत भू्रण पड़ा हुआ मिला था, जिसे किसी महिला द्वारा जन्म के बाद कुए में फेंक दिया गया था। शुक्रवार इस भू्रण की पीएम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हुई है। डाक्टरों के अनुसार उक्त भ्रूण लगभग साढ़े छह महीने का है, जिसे जनम के बाद कुए में फेंका गया था। पहले पुलिस ने इस मामले में मर्ग की कायमी की थी, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस द्वारा अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 318 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है।
 www.graminmedia.com

ताप्ती सरोवर से पकड़ा 50 फीट लंबा जाल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
डेमो पिक्चर 

नगर के ताप्ती सरोवर में दिन-दहाड़े जाल डालकर मछली मारने का काम किया जा रहा है, जिससे लोगों की धार्मिक आस्था को ठेंस पहुंच रही है। नगर पालिका के कर्मचारियों की सर्तकता से जाल पकड़ा गया, लेकिन मछली पकड़ने वाले भाग गए। जगदीश एवं राम मंदिर के ठीक सामने से सरोवर में लगभग पचास फीट लंबा जाल बिछाया गया था। जिन लोगों द्वारा जाल बिछाया गया था, उन लोगों द्वारा रात होने का इंतजार किया जा रहा था, क्योंकि रात के समय ही जाल को बाहर निकालकर मछलिया बाहर निकाली जानी थी, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों को सरोवर में जाल दिखाई दिया, उन्होंने नाव से सरोवर के बीच-बीच बिछाए जाल को पकड़ा एवं जाल में फंसी मछलियों को जाल से बाहर निकाला। सभापति हनि सरदार को सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे और सीएमओ को मामले की जानकारी दी। जाल थाने में जमा किया गया है, लोगों ने ताप्ती में मत्सयाखेट करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।


 www.graminmedia.com

किशोरी को खरीदकर युवक ने 2 साल तक किया दुष्कर्म, बच्ची हुई तो शादी से किया इनकार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 




गंज के मलकापुर पंचायत के एक गांव की आदिवासी नाबालिग को 2 साल, 3 माह पहले 21 नवंबर 2016 को एक महिला जबरन अपने साथ ले गई थी। नाबालिग को महिला ने नागपुर के एक युवक को बेच दिया। युवक ने नाबालिग के साथ 2 साल तक जबरन दुष्कर्म कर गर्भवती कर दिया। उसका बच्चा होने के बाद युवक उससे लगातार शादी से इनकार करता रहा और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। इस बीच नाबालिग बालिग भी हो गई। बुधवार को किसी तरह वह नागपुर से भागकर बैतूल पहुंची। शुक्रवार को परिजनों ने उसे गंज पुलिस के सामने पेश किया। 

बच्ची के हाथ में दिए रुपए से किया किराए का जुगाड़ 
पीड़िता ने बताया वह नागपुर में संतोष की दुकान में पानी पुरी बेचने का काम करती थी, लेकिन संतोष रुपए नहीं देता था। जब उसकी बच्ची हुई तो आने-जाने वाले लोगों ने उसके हाथ में 10 रुपए, 20 रुपए दिए। इसी रुपए से वह ट्रेन का किराया देकर बैतूल आई है। उसने बताया महिला सरोज के संतोष से अवैध संबंध हैं। सरोज ट्रेन में संतोष पांडे को मुझे 5 हजार रुपए में बेचकर चली गई। युवक उसे भंडारा गांव में अपनी बहन के घर 2 सप्ताह तक रखने के बाद मुवाड़ी ले गया। जहां वह पानीपुड़ी बेचता था। रोजाना मारपीट कर गलत काम करता था। गर्भवती हुई तो उसकी मां के पास सुकड़ी गांव ले गया। जहां संतोष और उसकी मारपीट करते थे। दो माह पहले मैंने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के होने पर जब संतोष से शादी करने के लिए कहती थी तो वह मारपीट करता था। वह कहता है किसी ओर से शादी करेगा। 

ऐसे भाग कर पहुंची बैतूल 
पुलिस ने बताया नागपुर के संतोष पांडे के मारपीट करने एवं लगातार प्रताड़ित करने से युवती परेशान हो गई थी। बुधवार को जब घर के सारे लोग शादी में गए थे तो मौका देखकर वहां से भागकर बैतूल पहुंची। 

दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाएगा 
थाने में 2016 से किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। अब वह बालिग हो गई है। युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाएगा। युवती ने एक महिला पर उसे बेचने का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर महिला पर भी कार्रवाई की जाएगी। संतोष पंद्रे, थाना प्रभारी 


www.graminmedia.com

बैतूल से ग्रामीण क्षेत्रो की जाने बस टिकट की दरें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 
www.graminmedia.com

बैतूल RIO कार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिला  मुख्यालय से अन्य ग्रामीण क्षेत्रो की बस किराय की जानकारी इस प्रकार से है।  विभाग में जो सूची चस्पा की है उसकी फोटो।  अधिक किराया वसूली पर शिकातय करे। ये सूची पर 22 अप्रैल 2015 से प्रभावी है।  ये फोटो आज 09 फरवरी 2018 की है।

पुलिसदल ने पकड़े रंगे हाथों जुआरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| शाहपुर


शुक्रवार शाम 4 बजे शाहपुर थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिलपटी ग्राम के जंगल मेंं ताश के पत्तों पर पैसों का दांव लगा रहे 4 जुआरियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त संबंध में शाहपुर थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि शुक्रवार सिलपटी ग्राम के जंगलों में ताश के पत्तों पर जुआं की फड की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई । पुलिस टीम ने चार जुआरियो को रंंगे हाथों गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्ते एवं 2,500 रुपए जब्त किए हैं । वहीं जुआं खेल रहे अन्य आरोपी पुलिस टीम देखकर फरार हो गए ।


 पकड़े गए आरोपियों में दिनेश पुत्र मुन्नालाल उपराले निवासी मरदानपुर, अमर सिंह पुत्र मंगलू परते निवासी मरदानपुर, विनय पुत्र रिखीराम भाट निवासी डांडीवाड़ा, धर्मेंद्र पुत्र शंकरलाल चौरसिया निवासी निवासी शाहपुर शामिल हैं ।
जुआरियो को पकड़ने में थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में एएसआई अरुण यादव, अजय भाट सहित थाना स्टाफ शामिल था । सभी आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की गई । 


गौरतलब हो कि शाहपुर थाना प्रभारी द्वारा जुआं एवं सट्टे के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है् । जिससे सटोरियों एवं जुआरियो में हड़कंप मचा हुआ है । विगत एक माह में जुआरियो के खिलाफ यह चौथी बड़ी कार्रवाई सामने आई हैं । जनवरी माह में पुलिस विभाग द्वारा सट्टे एवं जुएं की खिलाफ कार्रवाई की गई है । पुलिस टीम ने प्राप्त शिकायत पर निशाना ग्राम में दबिश दी गई, जहां जुआं की फड चलने संबंधी कोई भी बात सामने नहीं आई है । थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि सट्टे एवं जुएं के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी ।
 www.graminmedia.com

10 लाख रुपये का गबन करने वाले पंचायत सचिव को 5 साल की सजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई



तहसील क्षेत्र के प्रभात पट्टन विकास खंड के ग्राम पंचायत ताईखेड़ा के सचिव पुष्पराज देशमुख को प्रथम अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री एम एस तोमर ने शासकीय योजनाओं की राशी का दुरुपयोग कर फर्जीवाड़ा करने का दोसी पाए जाने पर विभिन्न धाराओं में 5 साल के सश्रम कारावास की सजा से दण्डित किया। 

घटना के सम्बंध में सरकारी वकील भोजराज रघुवंशी ने बताया कि सचिव पुष्पराज व उपयंत्री सुधाकर के साथ मिलकर मनरेगा 12 वे वित्त, भवन निर्माण,ग्रेवल मार्ग ,नलजल योजना की कुल राशि 10 लाख 93 हजार 817 रुपए का गबन किया था। जनपद पंचायत प्रभात पट्टन सीईओ की शिकायत पर पुलिस ने धारा 406,409,420,467,468,120 बी के तहत दिनांक11/7/11को दोनों केखिलाफ ।मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था।जिस पर 9फरवरी2018 को न्यायालय ने सजा सुनाई। 

न्यायाधीश श्री तोमर ने उपयंत्री सुधाकर को संदेह का लाभ देते हुए मामले में दोषमुक्त किया, जबकि सचिव पुष्पराज को धारा420 में 3 वर्ष के सश्रम करावास 3 हजार अर्थ दंड ,409 में 5 वर्ष सश्रम व 5हजार रुपए अर्थ दण्ड अर्थ दण्ड अदा नही कर ने पर 1साल के अतिरिक्त करावास की सजा सुनाई।
 www.graminmedia.com

बैतूल RTO कार्यलय में गंदगी का आलम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 
www.graminmedia.com





ग्रामीण मीडिया की टीम ने आज बैतूल  की स्वच्छता का सर्वे किया और निराशा  जनक परिणाम मिले।  जिले का सबसे व्यस्त  और सबसे अधिक राजस्व देने वाला कार्यलय है  RTO विभाग के कार्यलय के अंदर परिसर में और प्रवेश गेट पर याने की सभी स्थानों पर गंदगी ही गन्दगी नजर आती है।  शासन स्तर से जो आम जनता को पेय जल सुविधा है उसके नल पर हरे हरे रंग की काई जमी है।  एक आरओ का छोटा सा प्लांट लगा है उसकी भी हालत खराब है। कार्यलय की एकल खिड़की पर पान के पिक के दाग की पुताई है।  आप आज की फोटो देखे। एक तरफ स्वच्छता मिशन 2018  की टीम सर्वे पर आने वाली है , यहां देख कर लगा की जैसे यहां स्वच्छता का दूर दूर तक कोई वास्ता ही नहीं है।  जिले के जनप्रतिनिधिओ और अधिकारिओ ने इस पर कार्यवाही और सफाई दोनों करना चाहिए ,
इस के सामने बस स्टेण्ड के हाल भी ऐसे ही है

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें