ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल
गंज के मलकापुर पंचायत के एक गांव की आदिवासी नाबालिग को 2 साल, 3 माह पहले 21 नवंबर 2016 को एक महिला जबरन अपने साथ ले गई थी। नाबालिग को महिला ने नागपुर के एक युवक को बेच दिया। युवक ने नाबालिग के साथ 2 साल तक जबरन दुष्कर्म कर गर्भवती कर दिया। उसका बच्चा होने के बाद युवक उससे लगातार शादी से इनकार करता रहा और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। इस बीच नाबालिग बालिग भी हो गई। बुधवार को किसी तरह वह नागपुर से भागकर बैतूल पहुंची। शुक्रवार को परिजनों ने उसे गंज पुलिस के सामने पेश किया।
बच्ची के हाथ में दिए रुपए से किया किराए का जुगाड़
पीड़िता ने बताया वह नागपुर में संतोष की दुकान में पानी पुरी बेचने का काम करती थी, लेकिन संतोष रुपए नहीं देता था। जब उसकी बच्ची हुई तो आने-जाने वाले लोगों ने उसके हाथ में 10 रुपए, 20 रुपए दिए। इसी रुपए से वह ट्रेन का किराया देकर बैतूल आई है। उसने बताया महिला सरोज के संतोष से अवैध संबंध हैं। सरोज ट्रेन में संतोष पांडे को मुझे 5 हजार रुपए में बेचकर चली गई। युवक उसे भंडारा गांव में अपनी बहन के घर 2 सप्ताह तक रखने के बाद मुवाड़ी ले गया। जहां वह पानीपुड़ी बेचता था। रोजाना मारपीट कर गलत काम करता था। गर्भवती हुई तो उसकी मां के पास सुकड़ी गांव ले गया। जहां संतोष और उसकी मारपीट करते थे। दो माह पहले मैंने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के होने पर जब संतोष से शादी करने के लिए कहती थी तो वह मारपीट करता था। वह कहता है किसी ओर से शादी करेगा।
ऐसे भाग कर पहुंची बैतूल
पुलिस ने बताया नागपुर के संतोष पांडे के मारपीट करने एवं लगातार प्रताड़ित करने से युवती परेशान हो गई थी। बुधवार को जब घर के सारे लोग शादी में गए थे तो मौका देखकर वहां से भागकर बैतूल पहुंची।
दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाएगा
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment