ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 31 July 2018

माँ ताप्ती शासकीय ट्रस्ट की दान पेटी से 1 लाख 58 हजार की दान राशि प्राप्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


दिनांक  31जुलाई 2018 को ताप्ती मंदिर की दान पेटी खोली गई। जिसमे नगद और मंदिर परिसर में रसीद से कुल राशि  1 लाख 58 हजार प्राप्त हुई। इसके अलावा 2350 नग नारियल प्राप्त हुए थे।  सभी प्रकार के नारियल होने से स्थानीय नारियल दुकानदारों  से खुली बोली लगा करके 5.50 ru प्रति नग से 12 हजार 925 राशि नारियल से प्राप्त हुई। मंदिर ट्रस्ट सभी भक्तो का धन्यवाद देता  है।  मंदिर विकास में आपका ये सहयोग सहरानीय है। मंदिर के खाते जो राशि आरटीजीएस से मिली है।  उसका हिसाब बैंक से जानकारी ले करके आज बताई जाएगी। इसी के साथ जो खर्च और बाकी राशि भी पारदर्शी करेंगे। जय माँ ताप्ती। 
 www.graminmedia.com

वाणिज्य (कॉमर्स ) विषय में एक और गणित में दो मास्टर हुए पास बाकी फेल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


अंतर्राष्ट्रीय  समझौते सतत विकास के लक्ष्य के अंतर्गत SDG (Sustainble Development Goals)  गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा  की जमीनी हकीकत जानने के लिए ग्रामीण मीडिया सेंटर मुलताई ने जानकारी एकत्र की तो काफी निराशा जनक परिणाम पाया। मध्य प्रदेश शासन ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रदेश के 51 जिलों में उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल हर विकास खंड और अनुसूचित घोषित क्षेत्र में खोले है. जिसमे बैतूल जिले के 10 विकास खंड में 10 उत्कृष्ट और 03 मॉडल स्कूल  कुल 13 स्कूल खोले है.  जिसमे  प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्त होना था। इन शाला में कक्षा 9th से 12th तक की कक्षा लगती है। चयनित मास्टर और चयनित छात्राो को अध्ययन करना था। 
 ग्रामीण मिडिया ने मुलताई के  उत्कृष्ट शाळा के कक्षा 9th के परिणाम जाने तो जानकारी में आया की, कुल दर्ज 423 छात्र में से 125 फेल हो गए.  स्कूल के प्राचार्य ने  फेल छात्रों को  नियम विरुद्ध शाला से निकाल दिया। स्कूल की बारीकी से समीक्षा की तो पता लगा की अप्रशिक्षित शिक्षक को का राज  है। मास्टर अपने मूल काम छोड़ करके अन्य कामो में लगे है। टूशन खोरी है। नेताओ के रिश्ते दार नियम विरुद्ध पढ़ाने में लगे है। 
उपरोक्त हालतो और सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने किए लिए। ऑनलाईन परीक्षा  24.07.2017  को आयोजित की थी।  जिसमे जो भी शिक्षक  उत्कृष्ट शाला में सेवा देना चाहता है।  उसको विषयवार परीक्षा में पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था. बैतूल जिले में इन 13 स्कूलों के लिए लगभग 250 शिक्षकों के परीक्षा में पास होना था। परीक्षा में कुछ ही मास्टर शामिल हुए। राजनीती के कारण इस ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम उसी दिन आ जाने थे। शासन ने घोषित नहीं किय। कुछ जागरूक लोगो ने इस परिणाम के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज की, जिसके परिणाम स्वरूप एक साल बाद परिणाम घोषित हुए। जो की चौकाने वाले थे।  बैतूल जिले में वाणिज्य विषय में एक शिक्षक पास हुआ. गणित में दो पास हुए। परीक्षा परिणाम निराशा जनक होने से घोषित नहीं हुए। ये फेलघोडे मास्टर पढ़ाते रहे।  परिणाम कहे की मुलताई  उत्कृष्ट  में 9th कक्षा में 26 प्रतिशत छात्र फेल। जिले में 101 मास्टर पास हुए।  उनमे से अधिकाँश ग्रामीण स्कूलों से है। मुलताई  उत्कृष्ट  में आधे मास्टरों ने तो डर के मारे परीक्षा नहीं दी है। जिन ने दी उसमे से आधे से अधिक फेल हो गए है। दो शिक्षक फर्जी तरीके से प्रतिनियुक्ति पर है। उनकी पात्रता नहीं है। 
ग्रामीण मीडिया मांग करता है की ऑनलाईन परीक्षा परिणामो की देरी की जांच। सभी स्कूलों के मास्टरो की इस प्रकार से परीक्षा ले।  प्राथमिक से लेकर कक्षा १२ तक। फेल शिक्षकों की सेवा सामप्त करे। 
   
 www.graminmedia.com

परिवार सहित कुँए में कूद कर दी जान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




साड़ी को बांध केश वेन चालक ने परिवार सहित कुँए में कूद कर दी जान

     बैतूल ।साईंखेड़ा थाने क्षेत्र में आज दोपहर को केश वेन चालक ने अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ कूंए में कूद कर जान दे दी है ।मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है ।पुलिस नव मौके पर पहुंचकर  तीनो की लाश कूंए से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया है ।  सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के जावरा में किसान लीलाधर साकरे ने बताया कि आज खेत मे कुछ मजदूरों को काम के लिए भेजा था  ।खेत मे गए मजदूर ने सूचना दी कि कूंए के पास एक बैग रखा हुआ है ।सूचना मिलते ही मैं कूंए पर गया तो देखा कूंए में लाश तैर रही है ।जिसकी सूचना साईंखेड़ा पुलिस को दी गई ।पुलिस ने शव निकलवाये जिसमे मृतक की पहचान विनोद बारस्कर 38  मृतक के साथ उसकि पत्नी सुशीला ओर साढ़े तीन साल की बेटी पूर्वी के रूप में हुई है ।मृतक विनोद बारस्कर कान्हा बघोली का रहने वाला है और बेतूल की बारस्कर कालोनी में रहकर सेंट्रल बैंक की कैश वेन पर ड्राइवर था ।मृतक जिस मकान में किराएदार था उसमे वह एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया है । इधर जानकर इस आत्हत्या के पीछे विनोद पर कर्ज का बोझ भी बता रहे है जिसे लेकर वो बहुत परेशान रहता था ।  एसडीओपी आनंद राय ने कालका न्यूज़ की बताया कि विनोद बारस्कर की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जारहा है । यह भी पता लगाया जा रहा है कि विनोद ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है ।पुलिस हर पहलू की जांच कर है ।

 www.graminmedia.com

पुलिस वाला माना रहा था रंगरेलिया,नागरिको की शिकायत पर पुलिस ले गई साथ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | बैतूल 





 बैतूल ।नगर के अतिव्यस्ततम चोक ओर सर्किट हाउस के सामने दिनदहाड़े एक पुलिस वाला नशे में रंग रैलियां मना रहा था ।पुलिस वाले को अप्पतिजनक स्थिति में देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिस पर एक पुलिस कर्मी उसे अपने साथ ले गया ।   आज सुबह घूमने घूमने निकले कुछ नागरिको को सर्किट हाउस के सामने बने ई गवर्नेस आफिस के बरामदे में नशे की हालत में एक पुलिस वाला वर्दी पहने हुए एक महिला के साथ आपत्ति जनक हालात में दिखाई दिया ।दिनदहाड़े पुलिस वाले कि इस हरकत को देख कर कुछ  नागरिको ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।कुछ ही देर में एक पुलिस कर्मी ने उक्त पुलिस कर्मी को महिला के पास से हाथ खींच के उठाया और अपने साथ ले गया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी का नाम दिलिप है यह फिलहाल लाइन में पदस्थ है ।कोतवाली पुलिस ने कल ही कीसी शिकायत पर इसका मेडिकल कर वाया था । कल भी नशे में डूबा हुआ मिला था ।जिसे टीआई राजेश साहू ने चेतावनी देकर छोड़ दिया था ।  डायल हंड्रेड को भी किसी ज़िम्मेदार नागरिक ने सूचना दी थी लेकिन वह लेट पहुंची थी ।डायल हंड्रेड पर मौजूद पुलिस कर्मी के मुताबिक महिला अर्धविक्षिप्त है ।हमारे वाहन पर कोई महिला पुलिस कर्मी है नही हमने कोतवाली को सूचना भेजी है ।महिला पुलिस कर्मी उक्त महिला को ले जायगी ।   अधीक्षिका को जब इए बात का पता चला तो वह भी मौके पर डंडा लेकर पहुंच गई थी । www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें