ग्रामीण मीडिया संवाददाता
दिनांक 31जुलाई 2018 को ताप्ती मंदिर की दान पेटी खोली गई। जिसमे नगद और मंदिर परिसर में रसीद से कुल राशि 1 लाख 58 हजार प्राप्त हुई। इसके अलावा 2350 नग नारियल प्राप्त हुए थे। सभी प्रकार के नारियल होने से स्थानीय नारियल दुकानदारों से खुली बोली लगा करके 5.50 ru प्रति नग से 12 हजार 925 राशि नारियल से प्राप्त हुई। मंदिर ट्रस्ट सभी भक्तो का धन्यवाद देता है। मंदिर विकास में आपका ये सहयोग सहरानीय है। मंदिर के खाते जो राशि आरटीजीएस से मिली है। उसका हिसाब बैंक से जानकारी ले करके आज बताई जाएगी। इसी के साथ जो खर्च और बाकी राशि भी पारदर्शी करेंगे। जय माँ ताप्ती।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment