ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Thursday, 31 May 2018

जिले की 5 बड़ी ख़बरें एक नज़र में, 1 /06 /2018

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल जिला





पुत्र ने पिता को पीटा 
मुलताई | मकान में हिस्से की बात पर गुरुवार को पुत्र ने अपने पिता की लकड़ी से पिटाई कर दी। तिलक वार्ड निवासी रशीद शाह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया सुबह पुत्र शेरू उर्फ साबिर घर पर आया। शेरू ने मकान में हिस्सा देने की बात पर विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान गाली गलौज कर लकड़ी से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने शेरू उर्फ साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

सभी साइज के, सभी फ्लेवर के बर्थडे केक उपलब्ध हैं

प्रतिबंध के बाद भी आधी रात में तालाब से पकड़ी जा रही मछली

मुलताई| ताप्ती सरोवर और छोटे तालाब से मछली पकड़ने पर नगर पालिका ने प्रतिबंध लगाकर रखा है। इस कारण मछली पकड़ने वाले रात में सक्रिय हैं। अंधेरे में छोटे तालाब और सरोवर में जाल बिछाकर मछली पकड़ रहे हैं। बुधवार रात 12 बजे के दरमियान नपाकर्मी ने युवाओं के साथ मिलकर तालाब से 80 फीट लंबा मछली का जाल निकाला। नपा के श्याम सेवतकर रात में छोटे तालाब के पास ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें तालाब में कुछ तैरता नजर आया। उन्होंने सोनू सोनी सहित अन्य युवाओं को जानकारी देकर बुलाया। तालाब के एक किनारे पर जाकर देखा तो मछली का जाल बंधा था। जिसे खींचकर बाहर निकाला। जाल में मछलियां फंसी थीं। इस स्थिति में जाल से मछलियां बाहर निकालकर तालाब में डाली और जाल नष्ट कर दिया। जाल डालने वाला युवकों को देखकर भाग गया। 



गांव के सीमा चिन्हों की देखरेख करना ग्राम पटेलों की जिम्मेदारी : एसडीएम

मुलताई| तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को एसडीएम राजेश शाह ने क्षेत्र के ग्राम पटेलों और कोटवारों की बैठक ली। बैठक में ग्राम पटेलों को उनके अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में ग्राम पटेल नथनसिंह चौहान, प्रेम बोरबन, किसनलाल हिंगवे सहित अन्य ने पटेली कार्य के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम शाह ने कहा भू राजस्व संहिता के तहत पटेलों को अधिकार दिए हैं। जिसके अनुसार ग्राम पटेल अपने दायित्व का निर्वहन करे। पटेल केवल गांव का मुखिया ही नहीं बल्कि शासन और ग्रामीणों के बीच की कड़ी है। उन्होंने बताया गांव के सीमा चिन्ह, चांदा की देखरेख करना ग्राम पटेलों की जिम्मेदारी है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं हो, गांव की समस्या, बीमारी फैलने, शांति बनाए रखने, ग्रामीणों की छोटी-छोटी परेशानियों को गांव स्तर पर दूर करने, छोटे-छोटे विवादों को आपस में बैठकर सुलझाने की समझाइश दी। 

वलनी गांव में बकरियों को जहर देने वाले अज्ञात पर केस दर्ज

मुलताई| ग्राम वलनी में जहरीला पानी पीने से चार बकरियों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। वलनी निवासी मलखान सिंह की पुत्री और विकट सिंह राजपूत की पुत्री बकरियां लेकर जंगल की ओर जा रहीं थी। इस दौरान रास्ते में एक कुएं में पास रखा पानी बकरियों ने पी लिया। पानी पीने के बाद मलखान सिंह की दो और विकट सिंह की दो बकरियों की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।


अब बैतूल से भोपाल जाने पर बस यात्री को ‌‌Rs. 171 की जगह चुकाने पड़ेंगे 188 रुपए


पेट्रोल और डीजल के रेट्स बढ़ने के कारण पहले ही परेशान चल रहे आम लोगों को अब बसों में भी अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। दरअसल प्रदेश शासन ने राजपत्र में बस किराए में प्रति किलोमीटर 8 पैसे की बढ़ोत्तरी करने संबंधी अधिसूचना प्रकाशित की है। इस अधिसूचना के हिसाब से लोगों का बैतूल से भोपाल तक का सफर पहले से 17 रुपए, बैतूल से होशंगाबाद तक का सफर पहले से 11 रुपए और बैतूल से छिंदवाड़ा का सफर पहले से 13 रुपए अधिक महंगा हो जाएगा। 


वर्तमान में 2015 की किराया सूची है प्रभावी 
वर्तमान में 2015 की बनाई किराया सूची प्रभाव में है। यह किराया सूची तीन साल पहले लागू की थी। इस तरह अब नया सर्कुलर आने के बाद इस हिसाब से नई किराया सूची बनाई जाएगी। इसे 1 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से बनाया जाएगा। 

5 किलोमीटर तक के यात्रियों पर नहीं पड़ेगा असर, न्यूनतम किराया 7 रुपए ही रहेगा 
हालांकि बस में बैठने के न्यूनतम किराए में कोई फेरबदल नहीं किया है। पहले भी न्यूनतम किराया 7 रुपए से ही शुरू होता था और अब भी न्यूनतम किराया 7 रुपए से ही शुरू होगा। इस तरह 5 किलोमीटर से कम का सफर करने वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। 5 किलोमीटर से अधिक के सफर पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से 8 पैसे का चार्ज बढ़ेगा। 

पहले 92 पैसे प्रति किलोमीटर लगता था, अब 1 रुपए लगेगा 
पूर्व में बस में बैठते ही पहले पांच किलोमीटर तक 7 रुपए न्यूनतम किराया लगता था। पहले 5 किलोमीटर के बाद प्रत्येक किलोमीटर के 0.92 पैसे लगते थे। अब बस में बैठते ही न्यूनतम किराया तो 7 रुपए से ही शुरू होगा लेकिन इसके बाद प्रति किलोमीटर का 8 पैसे अधिक लगेगा। यानी 1 रुपए प्रति किलोमीटर का चार्ज लगेगा। 

निर्देश आते ही नई किराया सूची बनाकर चस्पा करवाई जाएगी 
राजपत्र में बसों का किराया बढ़ाने संबंधी अधिसूचना जारी हो गई है। बस किराया 92 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 1 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया है। नए सर्कुलर की जानकारी हमें मिल गई है। डिप्टी कमिश्नर कार्यालय से निर्देश फिलहाल नहीं मिले हैं। निर्देश आते ही नई किराया सूची बनाकर चस्पा करवाई जाएगी। 
-अरविंद सिंह, आरटीओ, बैतूल 

किराया दर एक नजर में 
स्थान दूरी किमी में पहले किराया अब किराया 
बैतूल से पाढर 18 किमी 16.56 रुपए 20 रुपए 
बैतूल से घोड़ाडोंगरी 45 किमी 41.40 रुपए 47 रुपए 
बैतूल से शाहपुर 35 किमी 32.20 रुपए 37 रुपए 
बैतूल से चिचोली 35 किम 32.20 रुपए 37 रुपए 
बैतूल से इटारसी 85 किमी 78.26 रुपए 87 रुपए 
बैतूल से होशंगाबाद 105 किमी 96 रुपए 107 रुपए 
बैतूल से भोपाल 186 किमी 171.12 रुपए 188 रुपए 
बैतूल से छिंदवाड़ा 135 किमी 124.20 रुपए 137 रुपए 
बैतूल से भैंसदेही 60 किमी 56.20 रुपए 62 रुपए 


रात में 8 बजे के बाद चलने वाली एसी बसों और स्लीपर बसों का किराया नए सर्कुलर के हिसाब से इस तरह रहेगा 

1 रात की बस सेवा के लिए: वाहनों के किराए से 10 प्रतिशत अधिक 
2डीलक्स बस (नॉन एसी): वाहनों के किराए से 25 प्रतिशत अधिक 
3स्लीपर: वाहनों के किराए से 40 प्रतिशत अधिक 
4डीलक्स बस (एसी): वाहनों के किराए से 50 प्रतिशत अधिक 
5सुपर लग्जरी कोच (एसी): वाहनों के किराए से 75 प्रतिशत अधिक 

 www.graminmedia.com

मुलतार्ई, मोटर सायकिले आपस में टकराई 2 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलतार्ई


तहसील क्षेत्र के ग्राम आष्टा इकलहरा चौराहे पर गुरूवार शाम 6 बजे दो मोटर सायकिले आपस में टकरा गई। जिससे दोनों मोटर सायकिलों पर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घटना के संबंध में 108 पर तैनात ईएमटी प्रह्लाद साहू ने बताया कि आष्टा ग्राम में चौराहे पर दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पायलेट संतोष जौंजारे को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे। 

जहा दो युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले, जिन्हे 108 में लेकर मुलताई अस्पताल लाया। ईएमटी प्रह्लाद ने बताया कि एक युवक बेहोशी के हालत में जिसके चलते उसका नाम व पता नही चल सका। जबकि उसके पास मिले मोबाईल में डाली गई सिम संररूती पटेल मध्यप्रदेश के नाम पर दर्ज होना ट्रु कॉलर पर ज्ञात हुआ। वहीं दूसरा युवक आलोक पिता विनय सिंह 22 वर्ष निवासी मैहर जिला शहडोल का निवासी होना ज्ञात हुआ।

 बताया जा रहा है कि आलोक प्रशांत इलेक्ट्रिल्स भोपाल कम्पनी में सुपर वाईजर है जो बोरगांव नांदकुड़ी की ओर कम्पनी द्वारा बिजली के पोल लगाने का काम कर रही है। आलोक साईड से वापस आष्टा अपने कमरे पर आ रहा था। इसी दौरान वितरित दिशा से आ रही मोटर सायकल से सीधे टकरा गया, दोनों युवकों को माथे व सिर पर गंभीर चोंटे आई। दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर उन्हे रेफर किया गया।

 www.graminmedia.com

महिला को बंदी बनाकर युवक ने किया दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 23 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया राहुल सातनकर ने उसे 21 मार्च को बंदी बनाकर अपने साथ आमला ले गया। जहां पर उसने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आमला से उसे पीथमपुर ले गया, वहां भी वह दुष्कर्म करता रहा। किसी तरह वह राहुल के चंगुल से निकलकर अपने गांव पहुंची। पुलिस ने राहुल के खिलाफ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है                      www.graminmedia.com

पवित्र नगरी में ये और इसके जैसे कितने है, क्या हुआ इसे जाने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई






आज सुबह 5.30 बजे विरूल रोड एक्सीटेंड घोषित चौक पर एक व्यक्ति शराब के नशे में पड़ा दिखाई दिया। उसकी हालत देख प्रथम द्रष्ट्रा वह मृत  दिखाई दे रहा था।  मुँह पर मक्खी थी। आजू बाजू के राहगीरो ने आवाज लगाईं तो मालूम हुआ की ये जीवित है।  सबसे पहले पान ठेले वाले ने पहचाना यार इससे तो मेरे पैसे लेना है। आवाज दी तो उसको भी राहत मिली यार ये तो जिन्दा है।  वही दूसरी तरफ मुलताई नगर में नगरपालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में  गायत्री परिवार ने रैली निकाल करके आम जनता को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया।  हालत ये है की नगर के लगभग ढाबों पर खुले आम कच्ची,पक्की,कुत्ता मार,देशी एवं अंग्रेजी हर वेरायटी की शराब उपलब्ध है।  कही भी किसी भी गली,चोहराहे सड़क किनारे इस प्रकार के नशे में मद होश या बेहोश युवा खासकर मजदूर मिल जाते है। ग्रामीण मीडिया में इनकी सुरक्षा और स्वास्थ की मांग की थी।  ये भी भारतदेश के नागरिक है। ये सबसे अधिक टेक्स देते है।  पांच रुपए की ठेके की शराब ये अस्सी रुपए में नगद ले रहे है।  शराब की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है।  पुलिस के प्रकरणो में सबसे अधिक अपराध शराब के दर्ज है। सप्लायर पर भी प्रकरण दर्ज करे गिरावट आएगी। नगर और ग्राम की एक जैसे हालात है। गौर तलब हो की कुछ दिनों पूर्व नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर ट्रिट 47 ढाबा के पास बिरूल चौराहे पर सोमवार रात 8:30 बजे टूरिस्ट कार व मोटर सायकल की भिड़ंत में मोटर सायकल सवार भाकपा नेता की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।फोटो में वह स्थान भी दिखाई दे रहा है। अगर ये व्यक्ति इस सड़क मार्ग पर होता तो आप अंदाज लगा ले। 

 www.graminmedia.com
 www.graminmedia.com

मुलताई नगर और ग्रामीण क्षेत्र नशा मुक्ति अभियान चलाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई हथनापुर वयगांव
तम्बाकू


मुतलाई नगर में प्रातः काल गायत्री परिवार में रैली निकाल करके नशा मुक्ति की रैली निकाल निकाली। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा के साथ गायत्री परिवार साधक भाई,बहने और बच्चे थे। नशा मुक्ति के सदेश और गीतों से संदेश दिय।



ग्राम हतनापुर में सरपंच कोमल परिहार ने स्कूल के बच्चो के और ग्रामीण महिलाओ की उपस्थिति में नशा मुक्ति पर गोष्ठी की और बच्चो ने रैली निकाली


वयगांव 
बाल संस्कार केंद्र वायगाव मे गायत्री परिवार द्वारा  विश्व तम्बाकू  दिवस पर नशा मुक्ति अभियान  हेतु  बच्चो द्वारा रैली निकाली गई  जिसमे समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए  । बाल संस्कार केंद्र शिक्षक दुर्गेश भोयरे ने बताया कि नशा करने वाले युवा पीढ़ी को याद दिलाने  एवं  समाज मे फैली कुरितियो को  बन्द करने के उद्देश्य से  रैली निकाली गई  ।


 www.graminmedia.com

ग्राम बाड़ेगांव से युवा बलवीर सिंह पहुंचे राष्ट्रीस्तर की राजनीती में

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई क्षेत्र के छोटे से गांव से निकलकर युवा बलवीर सिंह राजपूत जनता दल बिहार के मुख्य मंत्री माननीय नितीश कुमार जी के साथ दिखाई देते है। ग्रामीण मीडिया से चर्चा में बताया की आज वे मध्यप्रदेश संगठन के संबध में बांसवाड़ा सर्किट हाउस में मुलाक़ात की।  आगमी विधान सभा में प्रदेश में भी क्या संभावना हो सकती है पर चर्चा की। 
 www.graminmedia.com

कही पानी की बून्द बून्द को मोहताज तो कही पानी की बर्बादी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|




लम्बे संघर्ष के बाद पानी मिला इस आदिवासी ग्राम मालोलखापा में लापरवाही के कारण नलकूप से सीधे पानी जमीन में जा रहा है।  कही पानी की बून्द बून्द को मोहताज तो कही पानी की बर्बादी 
 www.graminmedia.com

दो ट्रको की आपसी भिड़ंत में 1 की मौत 2 गंभीर, 3 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| शाहपुर


शाम 4 बजे नेशनल हाइवे 69 के भाटिया कुंआ के समीप पुलिया पर दो ट्रको की आमने सामने की भिंडत मे 1 की मौत हो गई वंही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये उक्त सबंध मे शाहपुर थाने के एएसआई अरूण यादव ने बताया की गुरुवार शाम 4 बजे थाना क्षेत्र के भाटिया कुंआ के समीप पुलिया पर दो ट्रको की जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे आकोला से भिंड तुअर दाल  लेकर जा रहे ट्रक ड्रायवर की मौके पर ही मौत हो गई वंही उक्त दुर्घटना मे मृतक ड्रायवर का शव ट्रक मे ही फस गया था  जिसे निकालने के प्रयास जारी थे ।
इस दौरान हाइवे का यातायात बाधित हो गया एएसआई अरूण यादव ने बताया की मृतक ड्रायवर के शव को निकालने के प्रयास किये जा रहे बैतूल से क्रेन भी बुलाई गई हैं इस दौरान स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों एवं वाहन की मदद लेकर ट्रक मे फसे शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है अन्य घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया शाम सात बजे तक शव को निकालने का प्रयास जारी था ।
 www.graminmedia.com

अंतेष्टि सहायता राशि से हितग्राही को राहत ग्राम दुनावा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्राम पंचायत दुनावा में शासन की जन कल्याण कारी योजना के पात्र हिग्राहीओ को घर घर जाकर सहायता राशि का वितरण हो रहा है। ग्राम पंचायत की सक्रियता से आम आदमी की परशानी कम हुई है।
| www.graminmedia.com 

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें