ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 10 July 2018

शौच करने बाहर गए युवक पर जंगली सूअर का हमला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




गोनीघाट में रहने वाला आदिवासी  युवक शौच करने गांव से बाहर  नाले किनारे गया था। शौच के बाद जंगली सूअर से उसका सामना हो  गया। सूअर को देखकर पहले तो  युवक भागने लगा, लेकिन सुअर ने  उसका पीछा कर मुंह से जांघ को  पकड़ लिया। मौत को सामने देखकर  युवक ने हिम्मत कर जंगली सूअर  के दोनों जबड़े को हाथ से ताकत  लगाकर हटाया। इस बीच जंगली  सुअर के दांत भी उसके दोनों हाथों  में गड़ गए। इसके बाद भी युवक ने  हिम्मत नहीं हारी। इसके बाद पहुंचे  आधा दर्जन ग्रामीणों ने जंगली सूअर  को जंगल में खदेड़ दिया। घटना में  घायल युवक को जिला अस्पताल में  भर्ती कराया है।  बैतूल ब्लॉक के गोनीघाट जंगल  से सटा होने के कारण अक्सर जंगली  सूअर गांव के पास आ जाते हैं।  सोमवार शाम को गांव का रहने वाला पप्पूपिता फूले सिंग ( 30) जंगली  सुअर के हमले में घायल हो गया।  उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जंगली सूअर के हमले से उसकी  दाईं जांघ तथा दोनों हाथ लहुलुहान  हो गए। ग्रामीणों और वनविभाग के  कर्मचारियों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां  उसकी हालत ठीक है।
www.graminmedia.com

युवती की हत्या कर पन्नी में पैक कर फेंका, जंगल में मिला एक और महिला का शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
फ़ॉलोअप

 बीजादेही एवं शाहपुर थाना क्षेत्र में  युवती और महिला का शव मिलने  से सनसनी फैल गई। शाहपुर  में युवती का शव नाले के पास  पॉलीथिन में पैक मिला, जबकि महिला का शव जंगल में पहाड़ी  पर पड़ा मिला। दोनों के शव करीब  8 से 15 दिन पुराने बताए जा रहे  हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और  बैतूल से एसएफएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। एसएफएल टीम  ने घटना स्थल की बारीकी से  जांच की। युवती का शव पॉलीथिन  में पैक होने से हत्या की आशंका जताई है। वहीं महिला का शव क्षत- विक्षत हा़े चुका था।  पुलिस दोनों के शव को  मंगलवार काे पीएम के लिए शाहपुर  लेकर पहुंची। शव खराब होने से  शाहपुर में पीएम नहीं हो सका। दोनों  के शव को पीएम के लिए भोपाल  भेजा। पुलिस आसपास के गांवों में  लापता युवतियों एवं महिलाओं की  जानकारी जुटा रही है।

पॉलीथिन में पैक कर मिला युवती का शव
शाहपुर थाने के महाकाल ढाबे के टेकरीपुरा डेम के नाले में युवती का शव पॉलीथिन में  पैक मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस  को दी। शव को पॉलीथिन में बांधकर नाले  के पास दफनाया था। जिसे जानवरों ने खोद कर बाहर निकाल दिया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को दफनाया होगा।  एसआई विजय द्विवेदी ने बताया शव 8 से 10  दिन पुराना है। शरीर पर नीली टॉप एवं जींस  है। शव के पास लाल चुनरी भी मिली है। शव पॉलीथिन में लिपटा था। मृतिका की उम्र करीब  20 साल है। शव के दाहिने हाथ में कलावा बंधा है।  आठ दिन से लापता है युवती, परिजन पहुंचे  शव देखने: शाहपुर के पास के गांव की एक  युवती आठ दिन से लापता है। परिजनों ने  पुलिस में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई है।  मंगलवार को परिजनों को जब युवती के शव मिलने की जानकारी लगी तो वह शाहपुर  अस्पताल पहुंचे। जहां कपड़े से शव की  शिनाख्त करने के प्रयास किए, लेकिन  पहचान नहीं हो सकी। इन बिंदुओं पर होगी जांच: {युवती से दुष्कर्म कर  हत्या कर शव को दफनाया गया हो। {हाईवे  के करीब होने से जिले के बाहर हत्या कर शव पॉलीथिन में बांधकर यहां लाया गया है।
2 हजार फीट ऊपर पहाड़ी पर मिला महिला का शव
बीजादेही थाने के मूढ़ा एवं काजीतालाब के   बीच पहाड़ी पर जंगल में मवेशी चराने गए   चरवाहे ने महिला का शव पड़ा देखा। जिसकी   सूचना पुलिस को दी। महिला का शव सड़क   की 2 किमी दूर जंगल में करीब 2 हजार फीट   की ऊंचाई पर पहाड़ी पर मिला। जो 20 दिन   पुराना बताया जा रहा है। शरीर पर पीली साड़ी,   गहरे नीला ब्लाउज थे। मृतिका की उम्र 20   से 25 वर्ष है। थाना प्रभारी बसंत आहके ने   बताया मामला संदिग्ध है। आसपास के गांव  की कोई भी लापता नहीं है। शव को भोपाल   भेजा है। पीएम रिपोर्ट होने के बाद ही मौत के   कारणों का खुलासा होगा।
 www.graminmedia.com

सर, शिक्षक स्कूल में नहीं पढ़ाते ट्यूशन आने के लिए दबाव बनाते हैं

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
शासकीय नियम है कि, शासकीय सेवा में जो टीचर नियुक्त है नियमानुसार वे ट्यूशन नहीं कर सकते है। उनको शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अतिरिक्त  कक्षा लगा करके सेवा देना है। मुलताई में तो लम्बे समय से शिक्षक जमे हुए है। नेता गिरी से लेकर हर काम में प्रथम श्रेणी में है। पूरा की पूरा एक शिक्षा माफियाओ का रैकेट सब को दिखाई दे रहा है। सरकारी स्कूल में प्रायवेट स्कूलों जैसी हालात है। शासन आराम से चिन्हित मास्टरों के घरो के सामने सुबह और शाम को देखे और आजु बाजू साइकिलों की कतार देखे तो पता चल जाएगा। आयकर भी ये पेड़ नहीं करते है जबकि प्रतिमाह वेतन से अतिरिक्त आय का मामला बनता है।  
सर, हम सभी कन्या स्कूल में दसवीं में पढ़ते हैं। स्कूल में पदस्थ शिक्षक चंदन मोरले स्कूल में पढ़ाने की बजाय घर पर ट्यूशन आने के लिए दबाव बनाते हैं। यह बात मंगलवार को छात्राओं ने एसडीएम राजेश शाह से शिकायत करते हुए कही। छात्राओं ने बताया शिक्षक द्वारा ट्यूशन आने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। ट्यूशन नहीं आने पर अनुत्तीर्ण करने की धमकी दी जाती है। कुछ समझ नहीं आने पर पूछने पर डाटकर बैठा दिया जाता है। छात्राओं ने बताया परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से ट्यूशन की फीस देना संभव नहीं है। इसके बाद भी शिक्षक लगातार ट्यूशन आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। छात्राओं ने बताया वह ट्यूशन नहीं पढ़ना चाहते हैं। छात्राओं की शिकायत पर एसडीएम ने शिकायत की जांच बीआरसी को सौंपते हुए तीन दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
 www.graminmedia.com

बाइक रैली से दिया ताप्ती जन्मोत्सव का आमंत्रण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ताप्ती जन्मोत्सव पर होने वाले अनुष्ठान को लेकर हिंदू संगठनों ने मंगलवार को मां ताप्ती का पूजन कर नगर में बाइक रैली निकाली। रैली से अनुष्ठान में शामिल होने का आमंत्रण दिया। गो क्रांति दल, आरएसएस, मां ताप्ती महाआरती उद्गम स्थल समिति, अनुसया सेवा संगठन सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने शाम 4 बजे ताप्ती मंदिर में पूजा कर बाइक रैली निकाली। मां ताप्ती के जयकारे लगाते हुए युवाओं ने नगरवासियों को कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही ताप्ती भक्त वीरेंद्र बिलगैया के नेतृत्व में शुरू होने वाली पदयात्रा का भी शुभारंभ किया। वीरेंद्र बिलगैया ने बताया सात दिवसीय पदयात्रा बुधवार को सांईखेड़ा के मठ से शुरू होगी। निमनवाड़ा, खेड़ीकोर्ट, बिहरगांव, सेंदुरजना, छिंदखेड़ा, बिरूल बाजार सहित अन्य गांवों में पहुंचेगी। रोज आठ से दस गांवों में पदयात्रा पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम मनाए जाएंगे। 

ताप्ती जन्मोत्सव मनाने हुई बैठक 
खेड़ीसांवलीगढ़| ताप्ती जन्मोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने बैठक हुई। इसमें ताप्ती मंदिर समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में 19 जुलाई को ताप्ती जन्मोत्सव पर ताप्ती तट पर दुग्धाभिषेक, महाआरती, भंडारा करने का निर्णय हुआ। हर साल की तरह इस साल भी ताप्ती चुनरी यात्रा शीतला माता मंदिर से शुरू होगी और खेड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचेगी। इसके बाद तट पर कार्यक्रम होंगे। अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने लोगों से जन्मोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है। 

 www.graminmedia.com

6 दिन से नदारद शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा, ग्रामीणों ने ली क्लास, बनाया पंचनामा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
नशे में घुत शिक्षक से स्कूल के कमरे में बैठते भी नहीं बन रहा था


सांईखेड़ाखुर्द के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक भाऊराव इवनाते बिना अवकाश के छह दिनों से नदारद थे। मंगलवार को शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। नशे में घुत शिक्षक से कमरे में बैठते भी नहीं बन रहा था। शिक्षक की हरकतों से पहली और दूसरी के बच्चे डर गए। बच्चों ने शिक्षक के शराब पीकर स्कूल में आने की सूचना प्रधान पाठक और पालकों को दी। सूचना पर पालक स्कूल पहुंचे और शिक्षक की हरकतें देखी। इसके बाद पालकों ने जनशिक्षक गणपति गायकवाड़ को सूचना दी। सूचना पर जनशिक्षक गायकवाड़ स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया। 
जनशिक्षक गायकवाड़ ने बताया उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया तो शिक्षक भाऊराव इवनाते 4 जुलाई से स्कूल में उपस्थित नहीं होने का खुलासा हुआ। प्रधान पाठक सुरेश लोखंडे ने बताया शिक्षक भाऊराव इवानते बिना सूचना दिए स्कूल में नहीं आ रहे थे। ग्रामीणों ने पंचनामा बनाकर शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 


शिक्षक बोला: अब बिना नशा किए समय पर आऊंगा स्कूल 
शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक भाऊराव इवनाते ने जब जनशिक्षक और ग्रामीणों को देखा तो माफी मांगने लगा। शिक्षक ने प्रधान पाठक को आवेदन देकर स्वास्थ्य खराब होने से स्कूल से अनुपस्थित होने की बात बताई। इसके साथ बिना नशा किए समय पर रोज स्कूल आने की बात कहते हुए माफी मांगी।

 www.graminmedia.com

छात्रों को किराए में 50% छूट नहीं देने पर परमिट होगा निरस्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में आसपास गांव के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। गांव से स्कूल की दूरी अधिक होने से छात्र-छात्राओं को बस का ही सहारा रहता है। ऐसे में बस ड्राइवर और कंडेक्टर कई बार छात्र-छात्राओं को बस में बैठाने से इनकार कर देते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है। 
पिछले दिनों सावंगी जोड़ कॉलोनी में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने बसों में नहीं बैठाए जाने की समस्या से जनपद पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े से शिकायत की थी। जनपद सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम और कलेक्टर से की थी। इसके बाद एसडीएम ने बस संचालकों के लिए आदेश जारी किए हैं। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत टिकट में छूट के साथ स्कूल के निकटतम स्टॉप से उनके ग्राम के निकटतम बस स्टॉप तक (परमिट के आधार पर) छोड़ने के निर्देश दिए हैं। छात्र-छात्राओं को किराए में छूट और बसों में नहीं बैठाए जाने की शिकायत आने पर परमिट समाप्त करने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

 www.graminmedia.com

मुलताई ट्रक ने कुचला महिला का सर, मौके पर मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मोटरसाइकिल सवार महिला को आयशर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत


मुलताई

नगर से होकर गुजरने वाले भैसदेही मार्ग पर ग्राम मासोद के पास आयशर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी अनुसार कला पति लखंन साहू उम्र 55 साल मोटरसाइकिल पर सीताराम के साथ बेठकर घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बिसनूर की ओर से आ  रहेआयशर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक महिला के सिर पर से गुजर गया जिससे उसका सिर बुरी तरह पिचक गया। घटना के बाद डायल 100 से महिला के सब को मुलताई अस्पताल लाया गया।


 www.graminmedia.com

40 लाख रु. के घोटाले बाजो की जांच मुलताई पुलिस कर रही है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई में मेडिकल में प्रवेश के नाम पर 40 लाख का ठगी का मामला प्रकाश में आया है।मुलताई पुलिस कर रही है , जांच सही पाई जाती है, तो आरोपी होंगे सलाखों के पीछे 



 www.graminmedia.com

लकड़ी चोरों की जमकर पिटाई, शिकायत दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

लकड़ी चोरो को रेंजर समेत वनकर्मियों ने जमकर पीटा,पीड़ित पहुंचे एसपी के पास की शिकायत
 
 
बैतूल ।पश्चिम वनमंडल की सांवलीगढ़ रेंज के रेंजर ओर वनकर्मियों ने मिलकर जंगल से लकड़ी चोरी कर ला रहे दो ग्रमीणों की जमकर धुनाई करदी ।जिसमे दोनों को हाथ पैर और पीठ में चोटे आई है ।पीडितो ने आज इसकी लिखित शिकायत एसपी से कर रेंजर ओर वनकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है ।
  प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज जिला मुख्यालय पर सांवली गढ़ निवासी नान्हू ओर  कमल यादव ने एक लिखित शिकायत कर रेंजर एच एस मीना ओर वनकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है ।दोनों आवेदको ने एसपी को शिकायत में बताया कि वह दोनों अपने अपने घरों में थे जहां से उठाकर चुना गोसाईं जोड़ पर जमकर मारपीट की गई है ।इधर सांवलीगढ़ रेंज के रेंजर एच एस मीणा के मुताबिक वह डिप्टी रेंजर गोविंद राव घोड़की, नाकेदार प्रेम कुमार सरियाम कल रात्रि गस्ती पर निकले थे रात्रि लगभग ढाई बजे चुना गोसाई बीट के जंगल से 5 लकड़ी चोर आते दिखाई दिए ।जिन्हें स्टाफ ने रोका तो तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए जबकि नान्हू ओर कमल को पकड़ कर उनके कब्जे से 0.277 घन मीटर के गोल लट्ठे बरामद किए है ।दोनों आरोपियों पर वन अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया था जहाँ से दोनों को जमानत मिलगई ।रेंजर श्री मीना के मुताबिक यदि हमने मार पीट की थी तो दोनों आरोपी न्यायालय में हमारे खिलाफ बोलते लेकिन दोनों नही बोला ।मारपीट कहा हुई यह हमें नही मालूम ।


 www.graminmedia.com

बिना धन के वृक्ष लगाने की विधि, अन्य उपयोगी जानकारी , वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
आज दो वीडियो के माध्यम से हम आपको बताएंगे वृक्षों से संबंधित जानकारी

पहला वीडियो
बिना धन के वृक्ष लगाना


दूसरा वीडियो
बीजू पौधे लगाने की विधि


 www.graminmedia.com

मंदबुद्धि नाबालिग से हुआ दुराचार गर्भवती हुई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



बैतूल ।बीजादेही थाना क्षेत्र में आज घटी घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है ।घटना में पुलिस तफ्तीश में जुट गई है ।फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लगा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक   बीजादेही थाने के ग्राम पटालदा में एक मंदबुद्धि नाबलिग के साथ दुराचार होने की घटना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पता लगा ।कार्यकर्ता के मुताबिक यह नाबिलग मंदबुद्धि उनकी आंगनवाड़ी में मिलने वाला पोषण आहार लेने आती है ।उन्हें उसके पेट का आकर बढ़ा देख कर कुछ शंका हुई तो कार्यकर्ता ने उससे पूछ लिया ।कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी परिवार को देकर बेजदेही थाने में मामला दर्ज करने की सलाह दी ।परिजनों ने इनकी शिकायत थाने में की है ।




 www.graminmedia.com

नाबालिक बालिका की मिली जंगल मे लाश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।।बीजादेह




बैतूल ।बीजादेही थाना  क्षेत्र के टिमरनी गांव की नाबिलग की लाश जंगल मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।पुलिस को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची बीजादेही पुलिस ने नाबिलग की पहचान के लिए लोगों को बुलाया था ।सूत्र बताते है कि बीजादेही थाने की टिमरनी गांव के कमलेश की बेटी बताई जा रही जो कि 12वी कक्षा में पढ़ती है। बीजादेही पुलिस मौके पर मां को भी शिनाख्त के लिए ले गई थी लेकिन लड़की की पहचान नही हो पाई  ।इसके बाद बीजादेहि पुलिस ने शिनाख्त के लिए शाहपुर में पढ़ रही उस्की छोटी बहन को भी घटना स्थल पर बुलाया था ।यह नाबलिग आदिवासी छात्रा 5 दिनों से लापता थी ।हालांकि बीजादेही पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है ।पुलिस का कहना है कि अभी हम दोनों ही मामलों की जांच कर रहे है ।
www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें