ग्रामीण मीडिया संवाददाता
बैतूल ।बीजादेही थाना क्षेत्र में आज घटी घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है ।घटना में पुलिस तफ्तीश में जुट गई है ।फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लगा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजादेही थाने के ग्राम पटालदा में एक मंदबुद्धि नाबलिग के साथ दुराचार होने की घटना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पता लगा ।कार्यकर्ता के मुताबिक यह नाबिलग मंदबुद्धि उनकी आंगनवाड़ी में मिलने वाला पोषण आहार लेने आती है ।उन्हें उसके पेट का आकर बढ़ा देख कर कुछ शंका हुई तो कार्यकर्ता ने उससे पूछ लिया ।कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी परिवार को देकर बेजदेही थाने में मामला दर्ज करने की सलाह दी ।परिजनों ने इनकी शिकायत थाने में की है ।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment