ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मोटरसाइकिल सवार महिला को आयशर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
मुलताई
नगर से होकर गुजरने वाले भैसदेही मार्ग पर ग्राम मासोद के पास आयशर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी अनुसार कला पति लखंन साहू उम्र 55 साल मोटरसाइकिल पर सीताराम के साथ बेठकर घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बिसनूर की ओर से आ रहेआयशर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक महिला के सिर पर से गुजर गया जिससे उसका सिर बुरी तरह पिचक गया। घटना के बाद डायल 100 से महिला के सब को मुलताई अस्पताल लाया गया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment