ग्रामीण मीडिया। मुलताई
एक अनार सौ बीमार जी हाँ एक ट्रेन मुलताई रुकी और किसने ट्रैन रुकवाई इस बात को लेकर क्रेडीट लेने की होड़ लग गई। एक पार्टी भारतीय जनता पार्टी जिसमे दो पक्ष एक के अनुसार ट्रेन पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से रुकी वंही दूसरे पक्ष ने इसे सांसद ज्योति धुर्वे के कर्मों का फल बताया है।
क्रेडिट लेने की होड़ में वर्तमान मंत्री जी कार्यकर्ताओं के अनुसार यह ट्रेन मंत्री जी के प्रयासों से रुकी है।
खेर ट्रैन जिसने भी रुकवाई या प्रक्रिया खुदबखुद होगी यह विषय मुख्यमुददा नही है। मुख्य तो यह है कि ट्रेन रुकी और इसके लिए ग्रामीण मीडिया ट्रैन के ड्राइवर का धन्यवाद करता है जिसने ट्रैन रोकी(जोक)। देखें दोनों पार्टियों की कोल्ड वार श्रेय लेने की होड़
1 भारतीय जनता पार्टी
2 कांग्रेस
3 ज्योति धुर्वे
No comments:
Post a Comment