ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 30 June 2018

पवित्र नगर मुलताई में लगभग हर वार्ड में उधारी में मिलती है, शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

शनिवार को ग्रामीण मीडिया सेंटर में वरिष्ठ और कनिष्ट शराब संघ के कार्यकारणी की बैठक हुई। जिसमे कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने कुछ चौकाने वाली जानकारी दी , उन्होंने बताया की जो ठेके की पक्की दुकाने है, वहा तो अभद्रता का वातावरण रहता है। दूरी भी बहुत अधिक पडी है। हमारे अधिक सदस्य अपने अपने घर के पास की दूकान में चंदी लगा ली है। उन्होंने हमारे साप्ताहिक मजदूरी के अंदाज से उधारी मिलती है। जैसे किसी का मजदूरी दो हजार रु या आठ हजार रु है तो उसको 1500 तक की उधारी की शराब की बोतल मिल जाती है। साथ में डायरी लेकर जाना आवश्यक है। सात दिन में उधारी देना आवश्यक है। उस डायरी में से वह पन्ना फाड़ दिया जाता है। जिनका वेतन मासिक है तो उसके मासिक आधार पर मिलती है। अगर किसी के पास अच्छी पानी वाला खेत या हाइवे टच है तो उसको एक साल की उधारी और लेकिन खेत की भी और कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर अनिवार्य है। इस शराब की एक विशेषता यह भी है की, जो भी शराब दूकान दार के पास है लेना पड़ेगा। चाहे ठेके की या फिर कैप्सूल लेना पड़ेगा। फिर आप को सुबह 7 से देर रात शर्तो के अनुसार शराब मिलती है। उधारी न देने वाले को थाने और जेल की मार से ज्यादा मारते है। पुलिस भी इनके ही आदेशों का पालन करती है।  दूकान दार के खेत में काम भी करना पड़ता है। एक ने बताया की परसो एक आदमी को पारेगाव रास्ते पर फिल्मी स्टाइल से मारा मोहल्ले वाले केवल चीखो की आवाज सुन सकते है।  बीच बचाव नहीं चलता। कुल मिला करके सरकार के थाने के बराबर एक पूरा तंत्र काम करता है। आदत पड़ गई है। अपने घर एक भी रुपए नहीं जाते है। सात दिन तक कमाओ आठ वे दिन देकर खाली। मुलताई के पास एक चन्दोरा ग्राम है वहा की 70 प्रतिशत किसान मजदूरों की डायरी है। गौर तलब की वहा भी सरकारी ठेका नहीं है। बैठक में तय हुआ की मारपीट और अपमान अब नहीं सहन करेंगे। कुछ बोले की पूरी मजदूरी इसमें ही चली जाती है। घर खाली हाथ जाओ तो बुरा तो लगता है। 
 www.graminmedia.com

मुलताई में किसानों के साथ बीज के नाम पर देखाधड़ी




ग्रामीण मीडिया सेण्टर| को   किसानों ने जानकारी में बताया की उन्होंने प्रतिवर्षा अनुसार इस साल भी अपने अपने ग्रामो की सोसायटी से माध्यम से बैंक कर्ज पर बीज पर खाद प्राप्त करके सोयाबीन की बोनी की। जो बीज उन्होंने सोसायटी से परमीट  पर लेकर खेत में बोया उसका एक भी दाना लम्बे इंतजार के बाद में भी ु उगने से बड़ी संख्या में कहाँ अब हम तप पूरी तरह से बर्बाद हो गए , बैंक का कर्ज , खेत बनाने का खर्च,खाद बीज और पुरे साल की ये एकमात्र फसल दूबारा बोनी के लिए न तो बीज और न है रुपए।  बरसाती फसल में समय अनुसार ही बोनी होती है। बरसात के बात में खेत सूखता है और अगर  किसी भी कारण से बीज नहीं उगता है तो साल भर की दिक्क्त ही दिक्क्त  जाति है। मुलताई में पहली बार तो किसानो ने बीज पाने के लिए संषर्ष किया और मिला तो उगा नहीं अब परेशान है की क्या करे कानूनी प्रक्रिया बहुत ही पेचीदा है।  उसके बाद भी मांग करते है की बीज उत्पादक समिति की FIR हो। जिला प्रशासन हस्तक्षेप करे।  शीघ्रता से दूबारा बीज गुणवत्तापूर्ण दिलाये। बीज उत्पादक,टेगिंग कर्ता अधिकारी विक्रता ग्राम की समिति सब के खिलाफ कार्यवाही करे। जांच बारीकी से हो की ये समस्या फिर न आये। ग्रामीण मीडिया को जानकारी में है की बीज निर्माण का एक बड़ा गोरख धंधा है। सोयाबीन का अनाज बाजार से खरीद करे। ग्रडिंग मशीन से छान करके इन बोरिओ में पेकिंग हो जाती है। प्रमाणित कर्त्ता अधिकारी आँख मिचकर हस्ताक्षर करता है। बीज खेतो में नहीं ग्रेडिंग मशीन से बनता है। पूरा तंत्र इसमें सहभागी है। 20 रु की अनाज 52 का हो जाता है। कभी कभी ऐसी हालत हो जाती है। असंगठित किसान इन ऊंची पहुंच बीज कम्पनीओ से लड़ाई नहीं कर सकता है। शासन और प्रशासन तक लम्बी सेटींग रहती है। इस कम्पनी में सदस्य और बीज उत्पादक है। जो आज किसान को समझाने और डराने में सक्रीय हो जाएगा। किसान अभावो में बखर लेकर दुबारा बोनी करने में लग जाएगा। आगे चुनाव है इस लिए लगता है की थोड़ी राहत मिलेगी। फर्जी बीज कम्पनी का कुछ नहीं होगा।  इसका एक पूरा नियम है, सजा है। 

 www.graminmedia.com

दिव्यांग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गर्भवती हुई दिव्यांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| थाना क्षेत्र के एक गांव में मुंह और कान से दिव्यांग 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म से युवती गर्भवती हो गई है। आरोपी वीर सिंह उर्फ गोलू सिंह निगम ने बहला फुसला कर दिव्यांग के साथ दुष्कर्म किया था। 23 जून को युवती के पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए थे। जहां डॉक्टर ने युवती को छह माह का गर्भ होने की जानकारी दी। युवती ने उसके साथ दुष्कर्म करने वाले वीर सिंह का नाम लिखकर बताया। युवती के भाई ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने वीर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी फरार चल रहा था। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही थी। शुक्रवार को सूचना मिली आरोपी घर पर है। तो पुलिस वीर सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया।
 www.graminmedia.com

ट्रस्ट के सदस्यों ने खोली ताप्ती मंदिर की दानपेटी, पंडितों को मिला वेतन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|





ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की बैठक शुक्रवार शाम में ताप्ती मंदिर में हुई। बैठक में ताप्ती जन्मोत्सव के पहले मंदिर की सफाई और पुताई करने सहित अन्य अनुष्ठान को लेकर चर्चा हुई। ट्रस्ट के सदस्यों ने सचिव नपा सीएमओ राहुल शर्मा की उपस्थित में दान पेटी का ताला भी खोला। 

दानपेटी में जमा राशि की गिनती का काम किया जा रहा है। इसके साथ 3 माह से मंदिर के 3 पुजारियों और 1 सफाईकर्मी महिला को वेतन नहीं दिया था। पुजारियों सहित सफाईकर्मी महिला को तीन महीने का वेतन 49,500 रुपए दिया। ताप्ती ट्रस्ट के सदस्य सौरभ जोशी, राजेंद्र भार्गव, राजू पाटनकर, कमलेश सरिया, राजेश खंडेलवाल ने बताया दान पेटी इसके पहले फरवरी में खोली थी। दानपेटी में से 64,275 रुपए निकले थे। इसके बाद दानपेटी को सील कर दिया था। अब दोबारा पेटी खोली है। सदस्यों ने बताया ताप्ती जन्मोत्सव के पहले मंदिर की सफाई, पुताई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की है। जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाने का भी निर्णय लिया। 
ताप्ती जन्मोत्सव को लेकर 2 को बैठक 
मुलताई| नगर पालिका परिषद ने ताप्ती जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर 2 जुलाई को दोपहर 2 बजे से बैठक रखी है। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सदस्यों को आमंत्रित किया है। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया हर साल की तरह इस साल भी ताप्ती जन्मोत्सव तीन दिवसीय मनाया जाएगा। कार्यक्रम 17 जुलाई से शुरू होंगे। 19 जुलाई को ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

थाने से 50 कदम की दूरी पर काली मंदिर में दोपहर में चोरी का प्रयास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मेघनाथ मोहल्ले के शिव मंदिर और हनुमान मंदिर में हो चुकी है चोरी 

मुलताई| नगर के चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब चोरों ने नगर के मंदिरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोरों ने दिन दहाड़े थाने से 50 कदम की दूरी पर स्थित काली मंदिर में चोरी का प्रयास किया। 

मंदिर के पुजारी दीनदयाल यादव ने बताया दोपहर में वह मंदिर से कुछ देर के लिए बाहर निकले थे। वापस लौटकर देखा तो गर्भगृह के दरवाजे के ताले पर निशान और कुंदा मुड़ा हुआ था। ताला और कुंदा नहीं टूटने से चोर अंदर नहीं घुस पाया। वहीं एक सप्ताह पहले चोरों ने मेघनाथ मोहल्ले के शिव मंदिर और हनुमान मंदिर से घंटी और कलश चोरी कर ले गए थे। इसके पहले जगदीश मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दुर्गा मठ, रेलवे स्टेशन पर स्थित दुर्गा मंदिर में भी चोर दानपेटी से रुपए चुराकर ले जा चुके हैं। इस संबंध में टीआई आरएस चौहान ने बताया चोरियों के संबंध में संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है। मंदिर में चोरी की घटना के प्रयास के संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है। 
पुलिस को नहीं लगा चोरों का सुराग 
नगर में पिछले छह महीने में चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं। छह महीने में एक दर्जन से अधिक सूने मकानों और दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कुछ स्थानों पर चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं आने से पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पा रही है। 

 www.graminmedia.com

रात को चोर समझकर चाचा ने साथियों के साथ भतीजे को बेरहमी से पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

ग्राम पिपरिया में गुरुवार को आधी रात में चाचा के घर गए भतीजे की बेरहमी से पिटाई हो गई। विशाल चिकाने (20) ने बताया रात 2 बजे वह अपने चाचा हेमराज चिकाने के घर गया था। इस दौरान चाचा की नींद खुली तो उन्हें लगा घर में कोई चोर घुस गया। चाचा हेमराज और भोजराज ने उसे पकड़कर घर के बाहर लाया और गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो चाचा हेमराज और भोजराज ने चोरी का इल्जाम लगाते हुए लकड़ी के डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान रामेश्वर चिकाने और चुन्नीलाल चिकाने भी वहां पहुंच गए। इन दोनों ने भी उसके साथ मारपीट की। आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और बीच बचाव किया। विशाल चिकाने ने बताया मारपीट से उसे कमर, पैर, हाथ में गंभीर चोट आई है। उससे चलते भी नहीं बन पा रहा है। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी अस्प्ताल लेकर पहुंचे। विशाल चिकाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने हेमराज, भोजराज, चुन्नीलाल और रामेश्वर के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें