ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 30 June 2018

पवित्र नगर मुलताई में लगभग हर वार्ड में उधारी में मिलती है, शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

शनिवार को ग्रामीण मीडिया सेंटर में वरिष्ठ और कनिष्ट शराब संघ के कार्यकारणी की बैठक हुई। जिसमे कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने कुछ चौकाने वाली जानकारी दी , उन्होंने बताया की जो ठेके की पक्की दुकाने है, वहा तो अभद्रता का वातावरण रहता है। दूरी भी बहुत अधिक पडी है। हमारे अधिक सदस्य अपने अपने घर के पास की दूकान में चंदी लगा ली है। उन्होंने हमारे साप्ताहिक मजदूरी के अंदाज से उधारी मिलती है। जैसे किसी का मजदूरी दो हजार रु या आठ हजार रु है तो उसको 1500 तक की उधारी की शराब की बोतल मिल जाती है। साथ में डायरी लेकर जाना आवश्यक है। सात दिन में उधारी देना आवश्यक है। उस डायरी में से वह पन्ना फाड़ दिया जाता है। जिनका वेतन मासिक है तो उसके मासिक आधार पर मिलती है। अगर किसी के पास अच्छी पानी वाला खेत या हाइवे टच है तो उसको एक साल की उधारी और लेकिन खेत की भी और कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर अनिवार्य है। इस शराब की एक विशेषता यह भी है की, जो भी शराब दूकान दार के पास है लेना पड़ेगा। चाहे ठेके की या फिर कैप्सूल लेना पड़ेगा। फिर आप को सुबह 7 से देर रात शर्तो के अनुसार शराब मिलती है। उधारी न देने वाले को थाने और जेल की मार से ज्यादा मारते है। पुलिस भी इनके ही आदेशों का पालन करती है।  दूकान दार के खेत में काम भी करना पड़ता है। एक ने बताया की परसो एक आदमी को पारेगाव रास्ते पर फिल्मी स्टाइल से मारा मोहल्ले वाले केवल चीखो की आवाज सुन सकते है।  बीच बचाव नहीं चलता। कुल मिला करके सरकार के थाने के बराबर एक पूरा तंत्र काम करता है। आदत पड़ गई है। अपने घर एक भी रुपए नहीं जाते है। सात दिन तक कमाओ आठ वे दिन देकर खाली। मुलताई के पास एक चन्दोरा ग्राम है वहा की 70 प्रतिशत किसान मजदूरों की डायरी है। गौर तलब की वहा भी सरकारी ठेका नहीं है। बैठक में तय हुआ की मारपीट और अपमान अब नहीं सहन करेंगे। कुछ बोले की पूरी मजदूरी इसमें ही चली जाती है। घर खाली हाथ जाओ तो बुरा तो लगता है। 
 www.graminmedia.com

No comments:

Post a Comment

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें