ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल बाजार
बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से 2 दिन तक दुष्कर्म किया। मां के मजदूरी से लौटने पर बेटी ने अपने साथ हुई आपबीती बताई। इसके बाद शनिवार को बैतूल बाजार थाने पहुंचकर सौतेले पिता पर मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी एडी कनारे ने बताया सौतेले पिता ने पत्नी को मजदूरी करने बाहर भेज दिया। घर में अकेली 16 साल की बेटी के साथ 2 दिन तक दुष्कर्मकिया। मां के आने पर बेटी ने थाने में शिकायत की। पिता के निधन होने पर मां ने 8 साल पहले दूसरी शादी की थी। पिता के निधन के बाद से बेटी नाना-नानी के पास रहती थी। 3 माह पहले ही वह अपनी मां के पास आई थी। शिकायत पर आरोपी सौतेले पिता धनराज पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया सौतेले पिता पुताई का काम करते हैं और मां मिल में काम करती है। पिता काम का बहाना करके घर से निकलते हैं व अक्सर घर आ जाते थे। उनकी उपस्थिति में घर में हमेशा असहज महसूस करती थी, लेकिन मां से कह नहीं पाई। 27 और 28 जून को मां के काम पर जाने के बाद सौतेले पिता ने डरा- धमकाकर दुराचार किया। www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment