ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 5 September 2018

नगर बंद आज सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने बंद काे लेकर दुकानदारों से सहयाेग मांगा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने बुधवार को रैली निकालकर गुरुवार को नगर बंद का ऐलान किया। इसके पहले मंगलवार रात में कुनबी मंगल भवन में बैठक हुई। जिसमें एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एकजुट होने की बात कही। बैठक में दीपेश बोथरा, गिरीश खंडेलवाल, अरुण शर्मा, जयेश संघवी, मयंक पाठक, राजेंद्र जैन, नितिन भार्गव, सौरभ जोशी, देवेंद्र सोनी, बंटी भार्गव, राजेश अग्रवाल, संतोष खंडेलवाल, राबिन सिंह परिहार, प्रमोद जैन सहित बड़ी संख्या में सवर्ण समाज और संगठनों के सदस्य शामिल हुए। सवर्ण समाज के लोगों ने कहा एससी-एसटी एक्ट से समाज पर होने वाले अन्याय को रोकने की जरूरत है। एक्ट के तहत एससी-एसटी वर्ग के लोग किसी की शिकायत करते हैं तो बिना जांच के कार्रवाई होगी। इसके बाद शिकायत की जांच की जाएगी। जिससे इस एक्ट का कई लोग दुरुपयोग करेंगे। पूरे देश में इस एक्ट का विरोध किया जा रहा है। इसके बाद भी शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। हम सभी को मिलकर इस एक्ट के विरोध में एकजुट होना होगा। बुधवार को दोपहर में सवर्ण समाज ने नगर में रैली निकालकर इस एक्ट के विरोध में समर्थन भी मांगा। 

सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने बंद काे लेकर दुकानदारों से सहयाेग मांगा 
मुलताई। एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बैठक करते हुए सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य। 
आज नगर रहेगा बंद 
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद के आह्वान के चलते गुरुवार को मुलताई भी बंद रहेगा। यह आह्वान नगर के व्यापारी संगठन ने किया। गुरुवार को नगर में साप्ताहिक बाजार रहता है। इसके बाद भी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया। इसके साथ हाट बाजार में भी सब्जी बेचने वालों को दुकान नहीं लगाने की समझाइश दी। ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बेचने आने वाले किसानों को भी सब्जी लेकर नहीं आने की समझाइश दी। पान ठेला, चाय सहित अन्य दुकानें भी बंद रहेगी। 

 www.graminmedia.com

मुलताई में प्रधान मंत्री आवास योजना में गड़बड़ घोटाला VDO


ग्रामीण मीडिया

· 

मुलताई प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जाने। मुलताई की कुल आबादी 30 हजार जो 15 वार्ड में 3 हजार 500 पुराने घरो में नागरिक  निवास रथ है। हाल में सरकार ने 3 लाख से कम (आमदनी) आय वाले नागरिको के लिए, 30 बाई 30 याने 900 वर्गफीट का भूखण्ड में तीन किश्तों में राशि जारी करके, 100% अनुदान 2 लाख 50 हजार राशि दे रही है. जिसमे स्वघोषणा पत्र दे करके मकान बनाया जाता है।  मुलताई नगरपालिका में कुल आवेदन 1691 में से 664 पर काम चालू हुआ है। प्रभु सोनारे पत्रकार ने सूचना के अधिकार में जानकारी और मैदानी सर्वे में जो हालात इस योजना की पाई है। जिसमे उन्होंने बताया की ४०% प्रतिशत घर बहुत ही अच्छे बने है. जरूरत मंद खुश है। बाकी में नियमो को ताक पर रख करके गड़बड़ है। आज जो अपात्र लोगो ने घर बनाये है।  उन्होंने न तो घर पर पीला रंग और नहीं प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री जी की टाइल्स लगाई है। कई ने आवासी मकान के स्थान पर शटर वाली दुकाने बना ली है।  जीरो टेकिंग हुई है। शपथ पत्र ,स्वघोषणा पत्र,नक्शा फोटो हर किश्त पर इसके बाद भी गड़बड़। 

 www.graminmedia.com

मुलताई में अपने मकान का सपना हुआ पूरा VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
मुलताई के शिवजी विश्वकर्मा  प्रधान मंत्री योजना के नये घर में बहुत खुश है। नगर पालिका अध्यक्ष और CMO सहाब को थैंक्स बोल रहे है। नये घर में अच्छा लगता है। सरकार ने आवास हिनो के लिए बहुत ही अच्छी योजना बनाई। इस निर्माण में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। हर स्तर पर फोटो, GO Teking, मोनेटरिंग के बाद भी  ये सफलता  40% तक है। आगे  आप देखे। वीडिओ 
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें