ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
बैतूल -नागपुर इटारसी पैसेंजर ट्रेन दोबारा अनिश्चित काल के लिए रद्द हो गई है। रेलवे ने तकनीकी समस्याओ का हवाला दिया और फिर कल के आदेश को नहीं मानते हुए इसे अनिश्चित काल यानि आगामी आदेश दिनांक तक पुनः रद्द कर दिया है।
सामान्य श्रेणी के यात्रियो को होगी दिक्कतें
यह ट्रेन आम आदमी की ट्रेन है और इससे सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीणों को उठानी पड़ती है। यह ट्रेन नहीं चलने से ग्रामीणों को आवागम में दिक्कत होती है।
जंहा एक ऒर दो महीने बाद 2 फरवरी को ही हुई थी पैसेंजर शुरू होने की घोषणा वंही अगले ही दिन पुनः इसे रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन दोबारा शुरू होने का श्रेय लेने जनप्रतिनिधियों में लगी थी होड़
इसे हमारे क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि जहाँ ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिनका दबदबा किसी भी क्षेत्र में नहीं है। ट्रैन शुरू होने के आदेश को तो जनप्रतिनिधि जनता के सामने ले आये और उसका श्रेय लेने की होड़ में लग गए। परन्तु 24 घण्टे के भीतर ही आदेश की धजिय्यां उड़ती नज़र आई। यह रेलवे का तुगलकी फरमान सिर्फ एक ओर इशारा करता है कि मुलताई और जिले के जनप्रतिनिधि सिर्फ बड़ी बाते करना और श्रेय लेना जानते है इसके आलवा उनका दबदबा कुछ भी नहीं।
सभी के दावे निकले झूठे, जनता में भारी आक्रोश
जनता में इन झूठे वादों को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। जहाँ एक ओर जनता स्टेशन पर ट्रेन की राह देखती रही और ट्रेन नहीं आई, वहीँ दूसरी और जनता का मानना है कि अब कोई आगे नहीं आ रहा है इसका श्रेय लेने। जनता का मानना है कि यह सब दोष जिले के नेताओं का ही है।
इनका कहना
जनांदोलन मंच और जानत में काफी आक्रोश है। यह सब जनप्रतिनिधियों का झूट है जो जनता के सामने आया है। यदि इनसे ट्रैन नहीं रुकती तो झूठे वादे कर जनता को परेशान ना करें।
अनिल सोनी, जनांदोलन मंच
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment