ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल, मुलताई / वायगांव
जिले में लगभग हर जगह राम नवमी की धूम देखने को मिली| प्रभात पटटन के वायगाव मे रामलीला मंडल द्वारा शुबह बाल कलाकारो द्वारा भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान जी गणेश जी सहित ऋषि वशिष्ठ और राजा दशरथ की भव्य झाकिया सजाई गई और ग्राम भ्रमण कर समारोह का सुभारंभ हुआ और राम मंदिर परिसर मे पहुंचकर सभी ने बडे धूमधाम से राम जन्म मनाया समिति के दुर्गेश भोयरे ने बताया कि प्रातःकाल से ही लोगो मे कार्यक्रम के प्रति स्नेह और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ग्राम की प्रत्येक गलियो से होकर गाजे बाजे के साथ राजा दशरथ ने घुड़सवारी करते हुए गाव भ्रमण किया कार्यक्रम मे पुरा गांव सहयोगी बना और कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment