ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
रामनवमी के अवसर पर आज मुलताई में बस स्टेण्ड दुर्गा मंदिर से पूरी साज सज्जा के साथ डोल नगाड़े डीजे के साथ भगवान राम की मूर्ति, हनुमान,राम, लखन,सीता माता पवन सूत हनुमान की झांकी के साथ नगर के जनप्रतिनिधी की उपस्थित में चौक चौबंद पुलिस व्यवस्था के साथ शांति पूर्वक यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकली। स्थान स्थान पर नगरवासिओ ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर युवाओ में बहुत अधिक जोश दिखाई दिया
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment