ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
कोतवाली थाने के टिकारी क्षेत्र का एक युवक बड़ी बहन से शादी का झांसा देकर 10 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। इसके बाद आरोपी ने युवती की छोटी बहन को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे लेकर फरार हो गया। बड़ी बहन ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित बड़ी बहन ने बताया शरद मानकर से उसका करीब 10 साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। वह शादी का झांसा देकर दस साल से मेरा शारीरिक शोषण कर रहा था। बीते साल सात साल से अगले साल शादी करने का वादा कर रहा था। शादी के इनकार करने पर जब मैंने थाने में रिपोर्ट करने की धमकी दी तो उसने धमकी दी कि तूने रिपोर्ट की तो मैं शादी नहीं करूंगा और जान से खत्म कर दूंगा। तेरे परिवार का जीना मुश्किल कर दूंगा। ^युवक शरद शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। अब वह छोटी बहन को भगा कर लेगया है। युवती की शिकायत पर युवक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। ममता दीवान, एएसआई कोतवाल www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment