ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ब्लॉक के ग्राम बरई में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से दो किसानों के खलिहान में रखी गेहूं और चने की फसल जलकर खाक हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। किसान फुस्या बोबड़े ने बताया खेत के ऊपर से बिजली लाइन निकली है। दोपहर में तारों के टकराने से चिंगारी निकली और खलिहान में रखी गेहूं और चने की फसल में आग लग गई। आग से फसल के साथ कृषि उपकरण भी जलकर गए। आग फैलने से समीप बंधे दो मवेशी भी आग की चपेट में आने से झुलस गए। आग से पड़ोसी किसान कैलाश के खेत में रखी चना और गेहूं की फसल भी जल गई। आगजनी में फुस्या पवार को 50 हजार रुपए का और कैलाश को 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment