ग्रामीण मीडिया संवाददाता
गोर से देखे, ये मुलताई के उपजेल को आज से तीन दिन पहले मुलताई की एक छात्रा मयूरी पर बेवजह सर पर तीन डंडे बेरहमी से मारा। जो पीड़िता चोथे दिन जिंदगी और मौत के बीच है।मुलताई पुलिस ने आरोपी को गिरिफ्तार किया। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने इस सिर फिरे आदमी ने इस कृत क्यों किया। इसका बेकग्राउंड क्या है। थाना प्रभारी ने बताया की ये विकृत मानसिकता का है। लेकिन डॉक्टर ने बताया कि, हमने केवल साधरण परीक्षण किया। हाथ और पैर में चोट। मानसिक स्तर पर जाँच मुलताई में नही हो सकती । यहाँ प्रश्न ये है कि, इतने क्रूर आरोपी को साधरण मान करके विवेचना हुई। अगर पागल है तो, पागल खाने भेजो। जेल में भी मौका देख करके कोई इस प्रकार की घटना कर सकता है। पुलिस ने इसके बारे में पूरी खोज बिन करे। इस प्रकार की मानसिकता के पागलो पर नजर रखे। मुलताई जेल के कैदियो की सुरक्षा पर भी घ्यान दे।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment