ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मिलानपुर
शहर के पास शनिवार को दो हादसे हुए। दोनों की हादसों में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक घटना में फोरलेन टोल प्लाजा पर ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया। इस घटना में टोलकर्मी बाल-बाल बच गए। दूसरे हादसे में स्टेयरिंग फेल होने से कार पलट गई।
ड्राइवर बोला- ब्रेक नहीं लगने से हुई घटना
फोरलेन पर स्थित मिलानपुर टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस हादसे में डिवाइडर के पास बैठे दो टोल कर्मी घायल होने बच गए। टोल कर्मी डिवाइडर के पास कुर्सी पर बैठे थे। अचानक ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्रक को देखकर दोनों टोल कर्मी कुर्सी छोड़कर भागे, ट्रक की चपेट में आने से कुर्सी पिचक गई।
ट्रक ड्राइवर मोहनराव निवासी गुना ने बताया वह अमरावती से ट्रक में फल भरकर अशोकनगर जा रहा था। सुबह 9 बजे टोल प्लाजा के पास उसने ट्रक को रोकने की कोशिश की मगर ब्रेक नहीं लग पाए साथ ही उसे ट्रैक समझ नहीं आ रहा था। इस कारण ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि इस घटना से किसी को चोटें नहीं आई। इससे पहले भी मिलानपुर टोल नाके पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment