ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
आबकारी व महिला समिति ने खलिहान में पहुंचकर जब्त की अवैध शराब
ग्राम ब्राह्मणवाड़ा में आधा दर्जन ग्रामीण अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं। गांव को शराब मुक्त करने के लिए महिला समिति अभियान चला रही है। समिति की महिलाओं की समझाइश के बाद भी अवैध शराब बेचने का धंधा बंद नहीं कर रहे हैं।
ऐसे में समिति की महिलाओं ने आबकारी विभाग को अवैध शराब बेचने वालों की जानकारी दी। इसके बाद आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय, मदनलाल सूर्यवंशी, जगन्नाथ धुर्वे, बलवंत सरयाम ने गांव पहुंचकर महिला समिति अध्यक्ष मीना गाठे, लक्ष्मी बाई कालभोर, चंदन साहू के साथ अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दी।
गांव की देवकी बाई अपने मकान और दुकान में शराब रखकर बेचती थी। टीम के आने पर उसने शराब खलिहान में भूसे के नीचे दबाकर रख दी। दुकान की तलाशी लेने पर टीम को कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम खलिहान पहुंची जहां तलाशी लेने पर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की। इसके अलावा मंतो बाई, ओमसिंग सहित अन्य के घर पर भी तलाशी ली लेकिन शराब नहीं मिली। उपनिरीक्षक पांडेय ने अवैध शराब नहीं बेचने की समझाइश दी।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment