पवित्र नगरी में शराब का सुरूर सर चढ़ कर बोल रहा है| नगरी में अवैध शराब का काम भी ढाबा संचालक कर रहे है| नगर के हाईवे सहित अन्य मुख्य मार्गों पर संचालित ढाबों में अवैध शराब का कारोबार भी चला रहा है ऐसे में नगर में आय दिन झगड़ों का माहौल भी बना रहता है| नगर में एक ही दिन में दो झगड़े हुए जिसमे पहले में बियर की बोतल से सर फोड़ा गया वंही दूसरे झगड़े में लकड़ी से पिटाई हुई|
पहला मामला
नगर की बैतूल रोड के मुख्य मार्ग पर ०१/०१/२०१८ को सौरभ पिता गोपी गोहे,आजाद वार्ड निवासी ने सुभाष नागले संतरा मंडी निवासी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है| सौरभ ने अपनी रिपोर्ट में बताया की-
मै आजाद वार्ड मुलताई मे रहता हूँ मजदूरी करता हूँ कि आज दिनांक 1/1/2018 के दिन सोमवार मै मेरे दोस्त मुकेश बचले ,शिवा बेले के साथ यादव ढाबा बैतूल रोड गया था कि शाम 7.30 बजे करीब की बात है कि मै आम रोड पर यादव ढाबा के सामने घर आने के लिये दोस्तो के साथ खडा था कि पुराने काम की बात को लेकर सुभाष नागले मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगा मैने मना किया तो उसने उसके पास रखी बीयर की बोतल सिर मे पीछे तरफ मारी जिससे खून निकल कर चोट लगी है मुझे सुभाष नागले ने धमकी दी कि अगर थाने मे रिपोर्ट करेगा तो जान से खतम कर दूँगा कहकर चला गया| |
दूसरा मामला
परेगांव रोड पर दारू भट्टी के सामने की घटना को लेकर पिंटू पिता रघुनाथ लिखितकर निवासी कामथ ने नीलेश पिता शंकर, मासोद नाका निवासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया की मै ग्राम कामथ मे रहता हूँ मजदूरी का काम करता हूँ कि आज दिनांक 01.01.18 के करीबन दोपहर 02 बजे की बात है मै दारू लेने के लिये पारेगांव वाली शराब भट्टी पर गया था कि तभी दारू भट्टी के सामने डिस्पोजल गिलास माँगने की बात पर से शंकर का लडका निलेश ने मुझे गालियाँ देने लगा मैने गालियाँ देने से मना किया तो लकडी से मेरे बाँये हाथ मे मारपीट किया जिससे मुझे चोंट लगी । घटना होते रुपेश मानकर ने देखी है जाते जाते निलेश ने मुझे धमकी दी कि अगर पुलिस मे रिपोर्ट किया तो तुझे जान से खत्म कर दूँगा घटना की रिपोर्ट करने थाने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment