ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
विधायक चन्द्रशेखर देशमुख के गृह ग्राम से किसानों ने ग्रामीण मीडिया से मदद और सलाह मांगी की हमारी सोयाबीन की फसल खराब ही गई है। मार्ग दर्शन दो।
विधायक चन्द्रशेखर देशमुख के गृह ग्राम से किसानों ने ग्रामीण मीडिया से मदद और सलाह मांगी की हमारी सोयाबीन की फसल खराब ही गई है। मार्ग दर्शन दो।
मुलताई तहसील में बरसात की कमी के कारण हल्की भूमि की ढ़ालनुमा बर्री जमीनों की सोयाबीन का उत्पादन बड़े पैमाने में प्रभावित हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र का बड़ी संख्या में किसान परेशान है। ग्रामीण मीडिया को इस प्रकार की जानकारी मिल रही है। हालत ये है कि , एक एकड़ में 5 किलोग्राम औसत उत्पादन भी नही होगा। जो सामान्य तौर पर प्रति एकड़ 300 से 400 किलोग्राम होता था । कारण समय से बरसात न होने से फूल और फल वाली अवस्था में पानी अभाव में फसल का सुखना कहि तो इस कारण से अफलन, कहि पूर्ण रूप से पौधे का अपरिपक्क्व अव्यस्था में सुखना।
ग्रामीण मीडिया को अनुसूचित जाति के युवा किसान बाबूराव खातरकर ने जानकारी में बताया कि, उनकी 5 एकड़ की सोयाबीन की फसल में 50 किलो उत्पादन भी नही होगा। खेत उनकी माता बेवा सकू पति स्व.दयाराम ग्राम सिरडी पटवारी हल्का 99 बायगाव खसरा 175/1,177/2 रकबा 3.411 हे. में से 5 एकड़ में 335 नम्बर की सोयाबीन लगाई थी। आधे से अधिक सुख गई और बाकी में फली नही आई है। फसल का बीमा है। बैक आफ महाराष्ट्र मासोद शाखा से।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की किसानों को सलाह है कि, इस प्रकार की विपरीत हालत में गलत कदम न उठाए। फसल की लिखित सूचना, पटवारी,कोटवार,तहसीलदार और सम्बधित बैंक से बीमा कम्पनी को दे। मौका फोटो,पंचनामा आवेदन दो प्रति में दे पावती जरूर ले। साथ में आवक नम्बर भी। जिनका बीमा नही है वे तहसील दर को आरबीसी 6 (4) में मुआवजा के तहत दे। संगठित हो करके दे। विशेष ग्राम सभा का आपातकालीन सत्र बुलाय नियम है। प्रस्ताव पारित करके दे। फसल कटाई प्रयोग के समय रहे। वीडियो ग्राफी करे। साथ में अनावरी जाने। ग्रामीण मीडिया आपके साथ है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment