ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई में आपका स्वागत है, निवेदन गांधी चौक स्थित भगवान का राम मंदिर की पूजा पाठ व्यवस्था और मन्दिर की क्षतिग्रस्त हालत को सुधार। कुछ षड़यंत्र कार्यो ने इस 200 करोड़ के व्यवसायिक राम भगवान के खेत को उधारी में खरीद लिया था। जागरूक नागरिको और तत्कालीन एसडीएम गणेश शंकर मिश्रा के निष्पक्ष न्याय से बचा , २०१२ से इस मंदिर की हालत खस्ता है।
एक तरफ मन्दिर की सम्पत्ति करोड़ में है,दूसरी तरफ मन्दिर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। पूर्वजो ने करोड़ो की सम्पत्ति इसलिए दे गए थे कि भगवान की पूजा-पाठ में कभी भी धन और साधनों की कमी नही आए। कलयुग के इस दौर में भगवान भी परेशान है। देखे वीडियो, खुलने में समय लगता है, इन्जार करे,,,,graminmedia.com
No comments:
Post a Comment