ग्रामीण मीडिया संवाददाता
खबर का असर, ग्रामीण मीडिया को सांड की समस्या के स्थाई हल हेतु, वार्ड वासियों ने मोबाइल पर सूचना दी थी। समस्या के हल हेतु समाचार प्रकाशन के बाद संवेदनशील नगर पालिका मुलताई ने ग्रामीण मीडिया के इस जनहित के समाचार को गंभीरता से लेते हुए. वन विभाग से सम्पर्क किया। वन ने जवाब दिया की सांड वन प्राणी के अंतर्गत नही आता है। नगर पालिका के पास भी इस को पकड़ना जान जोखिम में डालने के बराबर काम था। CMO मुलताई ने निजी जोखिम उठा करके । नगर की समाज सुधारक संस्था गौ क्रांति दल से सहयोग लेकर 4 घण्टे की मेहनत के बाद काबू में लाकर उसकी नाक में नाथ डाली । ग्रामीण मिडिया सभी को धन्यवाद प्रेषित करता है। इस काम में जान जोखिम वाला काम था । मोटर वाहनों वालो ने राहत की सास ली। ये रोज एक ना एक वाहन को अपना निशाना बनाता था । वार्ड वासी 181 पर भी शिकायत कर चुके थे।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment