ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल
बैतूल के ईदगाह इलाके में 7 अगस्त देर शाम एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने यह कदम उठाया परिजन काम पर बाहर गए हुए थे।
कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक श्री बघेल ने मीडिया को बताया कि ईद गाह के पीछे खकरा जामठी के इस इलाके में बनी झुग्गियों में युवती निशा ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर शाम माँ और भाई के काम से लौटने पर दरवाजे अंदर से बंद होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजे खोलकर अंदर देखने पर युवती फांसी पर लटकी हुई थी।इधर युवती के आत्महत्या के सामने आने के बाद उसकी प्रताड़ना की बात सामने आ रही है। लोग दबी जुबान में उसे पीटे जाने की बात बता रहे है। यह प्रताड़ना उसके साथ क्यो हो रही थी स्पष्ट नही हो सका है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का परीक्षण सुबह किया जाएगा।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment