ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
मुलताई की पटेल वार्ड निवासी कला बाई पति दिलचंद ने अपनी रिपोर्ट में बताया की मैं पटेल वार्ड मुलताई मे रहती हूं ।घरेलू काम करती हूं । मेरी लडकी विमला का विवाह मैने 7 साल पहले सुनील बिजोडे नि.बरखेड से कराया था| शादी के बाद मेरी लडकी और दामाद मे घरेलू झगडे होते रहते थे । मेरी लडकी और दामाद के दो छोटे बच्चे है । पिछले एक साल से मेरी लडकी विमला और उसके बच्चे मेरे साथ ही रहते है और अपना गुजर बसर करती है । शाम 5.00 बजे करीबन की बात है मै अपने घर पटेल वार्ड मुलताई मे अकेली थी तभी मेरा दामाद सुनील आया और मुझे मेरे बच्चे से नही मिलने देती कहकर गंदी गंदी गालिया देते हुए हाथ मुक्को एवं पत्थर से मारपीट की जिससे मुझे सिर ,हाथ ,पैर मे चोट आई है । और कहा कि अगर तूने दोबारा मेरे बच्चो से नही मिलने दिये तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा ।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment