ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई| ग्राम कामथ में एक किसान के खेत में फसल पर दवा का छिड़काव करने गए मजदूर का शनिवार को कुएं में शव मिला। ग्राम रायआमला निवासी कृष्णा माकोड़े (35) ग्राम कामथ में स्थित महेश के खेत पर अन्य मजदूरों के साथ फसल पर दवाई का छिड़काव कर रहा था। दोपहर 12 बजे के दरमियान कृष्णा खेत के कुएं पर पानी लेने जाने का कहकर गया था। पानी निकालने के दौरान कृष्णा कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। देर तक कृष्णा पानी लेकर नहीं लौटा तो अन्य मजदूरों ने कुएं पर जाकर देखा। कुएं में कृष्णा का शव नजर आया। मजदूरों ने इसकी सूचना महेश और पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम किया है www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment