ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
जय स्तंभ चौक पर स्थित दुकान पर कपड़े खरीदने गई महिला के बैग से दो अज्ञात युवतियां 60 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गईं। कपड़े खरीदने के बाद दुकानदार को रुपए देने महिला ने बैग में हाथ डाला तो रुपए चोरी होने का पता चला। बोरगांव उमरिया निवासी अनुसया राठौर पति गुलाब सिंह और नातन वैशाखी के साथ सोमवार को खरीदी करने मुलताई आई थी।
अनुसया बाई ने बैंक से 60 हजार रुपए निकाले थे। इस दौरान बैंक परिसर में उसे दो युवतियां नजर आईं। इसके बाद पति और नातन के साथ कपड़े खरीदने निकली। अनुसया बाई ने बताया कपड़े की दुकान पर पहुंची तो उसके पास बैंक परिसर में दिखी दोनों युवतियां आकर खड़ी हो गईं। वह कपड़े खरीदने में व्यस्त हो गईं। खरीदी के बाद जब भुगतान के लिए बैग में हाथ डाला तो रुपए गायब थे। बैग एक ओर से कटा हुआ था और युवतियां भी गायब हो गईं थीं। अनुसया बाई ने तत्काल इसकी सूचना थाने में टीआई आरएस चौहान को दी। टीआई अनुसया बाई के साथ युवतियों को खोजने बस स्टैंड, नागपुर नाका सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे लेकिन युवतियां नहीं मिलीं। कपड़े की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले लेकिन फुटेज में दोनों युवतियां नजर नहीं आ रही हैं। फव्वारा चौक और जय स्तंभ चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज में अनुसया बाई द्वारा बताए गए हुलिया वाली युवतियां नहीं दिख रही हैं। पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिया की दो युवतियां बैंक के सीसी टीवी कैमरे में कैद हुईं है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment