ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
शारदा नगर में शिक्षक के निर्माणाधीन मकान से चोर होम थियेटर , केसियो और 40 किलो सरिए चुराकर ले गए। बिरूल बाजार के स्कूल में पदस्थ शिक्षक भोलाप्रसाद साहू ने बताया शारदा नगर में मकान निर्माण का काम चल रहा है। दिन भर मजदूर काम करते हैं और रात में ताला लगाकर चले जाते हैं। सुबह निर्माणाधीन मकान में गए तो दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। निर्माणाधीन मकान की खिड़की खुली थी। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा होम थियेटर , केसियो और 40 किलो लोहे के सरिए नदारद थी। शिक्षक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment