ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
...
मुलताई
थाना क्षेत्र के ग्राम मंगोनाखुर्द में घाट अमरावती निवासी की हत्या में शामिल आरोपी रंजीत पिता बसंतराव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2017 में आरोपी रंजीत पिता बसंतराव द्वारा तीन अन्य के साथ मिलकर मजदूर ढुंढने गए तो किसी बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट की थी। जिससे आई चोटो के कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उक्त मामले में बीते कुछ माह पूर्व इंदौर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जबकि चौथा आरोपी घटना के बाद से फरार था। मुखबीर से मिली सूचना पर एएसआई जीपी रम्हारिया, पीएसआई दिनेश रावत, प्रधान आरक्षक जगदीश रैकवार, सैनिक सुखदेव ने आरोपी रंजीत को अम्बेडकर वार्ड रोशन पुरा बरूड़ से पकड़कर लाया, जिसके बाद उसे न्यायालय पेश किया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment