ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला
करुणा बौद्ध विहार, बोड़खी आमला के पुजारी तुहिन बरुआ ने अपनी शिकायत में बताया की-
मै बोडखी मे बौध्द विहार मे पुजारी का काम करता हूँ करीबन 12.00 बजे की बात है मै तथा मेरा साथी सुदीपदास बोडखी से घर वापस आ रहे थे तो माथनकर लान के पास एक व्यक्ति मिला जिसे मै पहचानता नही हूँ उसने आकर मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगा तथा बोला कि तुम यहा क्यो घूम रहे हो एवं हाथ मुक्के थप्पड से मुझे एवं मेरे साथी को मारपीट करने लगा जो मुझे तथा मेरे दोस्त को बांये तरफ गाल पर एवं कधे पर चोट आई फिर वहां पर बोडखी के रोहित आथनकर तथा अमित हुरमाडे आये जिन्होने झगडे का बीच बचाव किया फिर रोहित ने मुझे बताया कि इसका नाम योगेश कनाठे है फिर योगेश मुझे व मेरे दोस्त को जान से मारने की धमकी देकर चला गया । फिर मै बौध्द विहार जाकर परिचालक शेषराव चौकीकर पूनम हुरमाडे हरीदास अतुलकर को घटना बताई उनके साथ रिपोर्ट दर्ज करवाई| |
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment