ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 6 January 2018

सड़क दुर्घटना, ३ की मौत ,मिलेगी सहायता राशि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल इटारसी, घोड़ाडोंगरी



   सुखतवा के पास कंटेनर-पिकअप भिड़ंत में बैतूल के 3 लोगाें की मौत, 23 घायल    घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के कोयलारी के   नर्रे परिवार के दो दर्जन लोग देव   खलियान करने के बाद भगत के   कहने पर पिकअप से सलकनपुर जा   रहे थे। सुखतवा के पास कंटेनर ने   ओवर टेक कर पिकअप को टक्कर   मार दी। इस घटना में तीन लोगों की  मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल   हो गए। नर्रे परिवार के लोग रविवार   को छिंदवाड़ा जिले के रामपुर के पास   वर्धा का खीला में देवखलियान की  पूजा करने के बाद तीर्थ पूर्ण करने   के लिए सलकनपुर देवी दर्शन एवं   नर्मदा नहाने जा रहे थे। घटना की  सूचना मिलते ही सरपंच पति सहित  गांव के लोग इटारसी पहुंच गए।   घटना से गांव में गमगीन माहौल है।   इस घटना में गंभीर घायल कुमान नर्रे  (35) को भोपाल रैफर किया है।  शनिवार सुबह 6 बजे सुखतवा   की पहाड़ी पर कंटेनर आरजे 18   जीबी 1516 ओवरटेक कर सामने   से आ रही पिकअप से टकरा गया।   हादसे के बाद अफरा-तफरी मच   गई। टक्कर के बाद कुछ श्रद्धालु  गाड़ी से दूर नीचे गिर गए तो कुछ   गाड़ी में फंस गए। टक्कर इतनी तेज   थी कि पिकअप चालक गाड़ी में फंस   गया। पीछे से पिकअप में आ रहे   अन्य 9 श्रद्धालुओं ने दुर्घटनाग्रस्त  पिकअप में सवार साथियों को बाहर   निकाला। पिकअप में 26 लोग सवार   थे। पिकअप लोडिंग थी, जिसमें यात्री  खड़े और नीचे बैठकर सफर कर रहे   थे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने   मौके पर पहुंचकर घायलों के हाल   जाने। मृतकों को 15-15 हजार रुपए   अौर घायलों को 7.5 हजार रुपए   दिए।   पिकअप है मालवाहक   नहीं बैठा सकते यात्री  जी सीरीज का वाहन मालवाहक   वाहन होता है। इसमें यात्री नहीं   बैठाए जा सकते हैं। केवल ड्राइवर   और सहयोगी ही बैठ सकते हैं। इसमें   वजन की सीमा जरूर तय होती है।   केटेगरी के अनुसार 3500 किलो से   12 हजार किलो वजन का सामान   ही इनमें रखा जा सकता है। इससे   अधिक माल रखना ओवरलोडिंग में   आता है
कॉलेज का छात्र मंतालाल सहित तीन की मौतदो भाई बूटी नर्रे (75), इंदल नर्रे (70) साल और मंतालाल नर्रे (18) निवासी कोयलारी की मौत हो गई है। मंतालाल नर्रे बगडोना कॉलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र था।
यह हैं घायल  कतिया केवलारी निवासी  नीतू नर्रे पिता राकेश (13),  ममता पिता संबन नर्रे  (20), फुलना पति सामोल  (40), हरकिया पति इंदल  नर्रे (50), लक्ष्मीबाई पति रकमान नर्रे (30), अनिल  पिता संबल नर्रे (24), नेहा पिता अनिल सलाम (26),  पीयूष पिता राकेश नर्रे  (12), कल्पना पिता संबल  (19), राकेश पिता इंदल नर्रे  (28), अंतराज पिता फादल  नर्रे (25), कुमान पिता इंदल नर्रे (28) निवासी  कतिया कोयलारी, अंदुनान  पिता पदेल नर्रे (26), संबल  नर्रे(27), आयुष पिता राकेश नर्रे (12), आकाश  पिता कुमान नर्रे (15),  घोड़ाडोंगरी निवासी फूलन  पति बारे नर्रे (40), फूली  पति रतन कुमरे (52)  निवासी बह्मणबाड़ा, अमित पिता राधेश्याम झल्लारे  (22) कुई थाना रानीपुर  सभी बैतूल जिले के हैं।
10 वाहनों से जा रहे थे 200 लोगसरपंच पति सम्मू नर्रे ने बताया कोयलारी के नर्रे परिवार के करीब 200 लोग 10 वाहनों से सलकनपुर जा रहे थे। पिकअप में 26 लोग सवार थे। देवखलियान करने के बाद तीर्थ पूर्ण करने भगत के साथ सलकनपुर के लिए शनिवार सुबह 5 बजे कोयलारी से रवाना हुए थे। घटन सुखतवा के पास घटना हुई।
 मिलेगी सहायता 

 सलकनपुर जाते समय सुखतवा के पास हुई सड़क दुर्घटना में खखरा कोयलारी के  घायलों से मिलने शनिवार को विधायक मंगल सिंह धुर्वे इटारसी एवं मृतकों के  परिजनों से मिलने ग्रह ग्राम खाकर कोयलारी पहुंचे । जहां पर विधायक ने मृतक कुमान पिता इंदल नर्रे, बूटी पिता दशरा एवं मंशू लाल पिता फदललाल नर्रे को राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत ₹20000 एवं अंत्येष्टि सहायता  के तहत ₹3000 की राशि दिलाने की बात कही । उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । इस संदर्भ में तहसीलदार एके शर्मा का कहना है कि  मृतक परिजनों को BPL के तहत राष्ट्रीय सहायता अंतर्गत ₹20000 की राशि एवं संदेश की सहायता योजना अंतर्गत की तीन हजार की सहायता दिलाई जाएगी ।

   www.graminmedia.com

No comments:

Post a Comment

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें